Claim
हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया गया है कि आईपीएल के प्रायोजक टाटा ग्रुप ने गुजरात टाइटंस के फाइनल जीतने की ख़ुशी में सभी भारतीय यूजर्स को 599 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री में देने का वादा किया है।

हमारे आधिकारिक नंबर पर कई यूज़र द्वारा वायरल दावे की सत्यता जानने की अपील की गई थी।

Fact
वायरल फॉरवर्ड के साथ शेयर किये जा रहे लिंक को खोलने पर हमने पाया कि यह रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट का वेब पेज नहीं है। उक्त वेब पेज में गुजरात टाइटंस का लोगो है, जिससे यह समझ आता है कि यह वेबसाइट फ़िशिंग के लिए बनाई गई है।
लिंक खोलने पर हमें एक जगह ये भी लिखा दिखाई दिया कि ‘हम कोई डेटा इकट्ठा नहीं करते हैं। ये केवल मनोरंजन के लिए है।’

इसके अलावा हमने टाटा समूह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। वहां हमें इस संबंध में कोई रिपोर्ट या जानकारी प्राप्त नहीं हुई। हमें इस बारे में कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली।
कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करने पर हमें गुजरात के भरूच इकाई के एसपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 30 मई 2022 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। गुजराती भाषा में किए गए ट्वीट का हिंदी अनुवाद है, “टाटा आईपीएल फ्री रिचार्ज के नाम पर जारी किए गए लिंक से सावधान रहें। भरूच साइबर क्राइम पुलिस ने जनता को इस तरह के ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की है।” इसके अलावा, हमने टाटा ग्रुप से भी इस मामले पर संपर्क करने की कोशिश की है। संपर्क होने पर लेख को अपडेट किया जायेगा।
Result: Fabricated Content/ False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in