सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए भारतीय मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधा जा रहा है. कहा जा रहा है कि भारत में मुस्लिम अपनी आबादी इस तरह से बढ़ा रहे हैं कि कुछ सालों में देश में पैर रखने की जगह नहीं होगी. वायरल वीडियो में एक रिपोर्टर, एक मुस्लिम व्यक्ति से पूछ रही है कि उसके कितने बच्चे हैं. जवाब में व्यक्ति बोलता है कि उसके 15 बच्चे हैं. वीडियो में कई बच्चों को भी देखा जा सकता है.
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
यह वीडियो इस दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है. कुछ लोग वीडियो को शेयर करते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून की भी मांग कर रहे है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो में LEADER TV का एक लोगो नजर आ रहा है. यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें इस नाम से एक यूट्यूब चैनल मिला. इस चैनल पर 11 अप्रैल 2022 को वायरल वीडियो का लंबा वर्जन अपलोड किया गया था.
गौर करने वाली बात यह है कि यूट्यूब चैनल पर मिले इस वीडियो के साथ ‘पाकिस्तान’ हैशटैग लगा हुआ है. वीडियो में जो टेक्स्ट लिखकर आ रहा है वो भी उर्दू में है. इस यूट्यूब चैनल के ‘About’ सेक्शन में लोकेशन भी पाकिस्तान का है.
चैनल पर मौजूद वीडियो के साथ लीडर टीवी को चलाने वाले कुछ लोगों का नाम लिखा हुआ है. इसके मुताबिक, लीडर टीवी के चीफ एग्जीक्यूटिव अली अहमद ढिल्लन नाम के कोई व्यक्ति हैं. पड़ताल के दौरान अली अहमद ढिल्लन नाम के व्यक्ति का फेसबुक पेज भी प्राप्त हुआ। पेज पर लिखा हुआ है कि अली अहमद ढिल्लन पत्रकार और लीडर ग्रुप के सीईओ हैं. साथ में पाकिस्तान का एक फोन नंबर भी लिखा हुआ है. हमने अली अहमद ढिल्लन से फेसबुक पर संपर्क किया. उन्होंने न्यूजचेकर को इस बात की पुष्टि कर दी कि यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है. वीडियो को भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
Result: False Context/False
Our Sources
YouTube video of Leader TV, uploaded on April 11, 2022
Quote of CEO of Leader Group Ali Ahmad Dhillon
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in