Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि जिम्बाब्वे के एक एंकर ने पाकिस्तान की हार का मजाक बनाया.
Fact
धुर-विरोधियों भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंदिता सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है. पाकिस्तान में भारत की हार के बाद तथा भारत में पाकिस्तान की हार के बाद जश्न का माहौल बन जाता है. 27 अक्टूबर, 2022 को जिम्बाब्वे तथा पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. T20 वर्ल्ड कप के इस 24वें मुकाबले में पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैन्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान की हार के बाद तस्वीरें, वीडियो आदि शेयर कर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि जिम्बाब्वे के एक एंकर ने पाकिस्तान की हार का मजाक बनाया. वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो में दिख रहे घाना स्थित एक्टर, कॉमेडियन और एंकर Akrobeto (Akwasi Boadi) का आधिकारिक फेसबुक पेज मिला.

Akrobeto के फेसबुक पेज पर हमें 5 अक्टूबर, 2021 को शेयर किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि वायरल वीडियो के शुरू के 3 सेकंड को लेकर बाकी का 21 सेकंड का हिस्सा उक्त पोस्ट में मौजूद है. इसके अतिरिक्त, उनके पेज पर हमें 3 मार्च, 2022 को शेयर किए गए एक पोस्ट में वीडियो का एक लंबा वर्जन भी प्राप्त हुआ.
उपरोक्त जानकारी की सहायता से कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च करने पर हमें UTV Ghana Online द्वारा 31 अक्टूबर, 2020 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ. वीडियो के शीर्षक तथा डिस्क्रिप्शन के अनुसार, Akrobeto ने हास्य के अर्थ में Bundesliga से लेकर Italian Serie A लीग्स में हिस्सा लेने वाले फुटबॉल क्लब्स का नाम गलत पढ़ा था. बता दें उक्त वीडियो के शुरू के 3 सेकंड तथा 50 सेकंड से लेकर 1 मिनट 11 सेकंड के बीच के हिस्से को मिलाकर वायरल वीडियो को बनाया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि जिम्बाब्वे के एक एंकर द्वारा पाकिस्तान की हार का मजाक बनाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो साल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. असल में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम Akrobeto (Akwasi Boadi) है जो कि घाना के मशहूर एक्टर, कॉमेडियन और एंकर (प्रस्तुतकर्ता) हैं.
Result: Partly False
Our Sources
Facebook posts shared by Akrobeto
YouTube video published by UTV Ghana Online on 31 October, 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]