Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में रंगे हाथों पकड़ा गया व्यक्ति आठवीं मंजिल की बालकनी से कूदकर भाग रहा है.
वायरल दावा गलत है. दरअसल, यह वीडियो एक जर्मन इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर द्वारा किए गए पार्कौर स्टंट का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को बहुमंजिला इमारत की बालकनी से हैरतअंगेज तरीके से नीचे उतरते हुए दिखाया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पकड़े जाने के बाद एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए आठवीं मंजिल से कूदकर भाग रहा है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि दावा ग़लत है और वायरल वीडियो जर्मनी के बर्लिन का है.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “किसी की पत्नी के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद आदमी 8वीं मंजिल की बालकनी से भाग रहा है. जिसकी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है. आज तक के अनुसार भारत में 30-40 प्रतिशत पुरुष और महिलाएं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में हैं जो एक जटिल मुद्दा है.”

वायरल पोस्ट के आर्काइव लिंक यहां और यहां देखें.
भारत में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पकड़े जाने पर आठवीं मंजिल से कूदकर भागते व्यक्ति का बताकर शेयर किये गए वीडियो की जांच के लिए, हमने वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल लेंस के ज़रिये खोजा. इस दौरान हमें यही वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @matthias_josue पर मिला. यह वीडियो 16 जून को “मज़ेदार था, झटपट खत्म हो गया :)” कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया था.

इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच करने पर पता चला कि यूजर ने अपने बायो में ख़ुद को एक पार्कौर और स्टंट परफॉर्मर बताया है. उसकी प्रोफाइल ऐसी ही ख़तरनाक स्टंट वाले वीडियो से भरी पड़ी है, जो वह इमारतों की मुंडेरों, बालकनियों और बहुमंजिला इमारतों पर करता है. ये स्टंट पेशेवर तरीके से किए जाते हैं और इन्हें ख़ास तौर पर मनोरंजन, संतुलन और ट्रेनिंग दिखाने के लिए तैयार किया जाता है.
क्या बांग्लादेश में हिंदू शिक्षक को रिटायरमेंट के दिन जूते-चप्पलों की माला पहनाई गई?
हमने इंस्टाग्राम यूज़र मथायस जोसुए से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया “मैं बर्लिन में ही रहता हूं. मेरी ज़्यादातर वीडियो बर्लिन की ही होती हैं. ये वीडियो मेरे ही हैं, मैं ही पार्कौर करता हूं. यह वीडियो मैंने बर्लिन (जर्मनी) में शूट कराया था.”
पार्कौर क्या है?
पार्कौर एक शारीरिक कला या गतिविधि है, जिसमें व्यक्ति बिना किसी उपकरण के, शहर या प्राकृतिक स्थानों में मौजूद बाधाओं (जैसे दीवारें, रेलिंग, छतें, सीढ़ियाँ आदि) को तेज़, सुरक्षित और कुशल तरीके से पार करता है.
हमारी जांच से साफ़ होता है कि आठवीं मंज़िल की बालकनी से कूदकर ‘भागते’ व्यक्ति का वीडियो किसी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा नहीं है. यह जर्मनी के बर्लिन में एक पेशेवर द्वारा किए गए पार्कौर स्टंट का वीडियो है.
Sources
Matthias Josue Instagram Video
Conversation with Matthias Josue
Runjay Kumar
December 1, 2025
JP Tripathi
November 29, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025