बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है. फिल्म के एक गाने को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा है और बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ‘पठान’ का बॉयकॉट कर रहे हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके जरिए दावा है कि शाहरुख ने ‘पठान’ का बॉयकॉट करने वालों को जवाब दिया है. वीडियो में शाहरुख फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. कोमल, शाहरुख से सवाल कर रहे हैं कि क्या सोशल बॉयकॉट से उन्हें नुकसान नहीं होता. इस पर शाहरुख हंसते हुए जवाब देते हैं कि वह हवा से हिलने वाले नहीं हैं, हवा से झाड़ियां हिलती हैं.
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि शाहरुख खान ने बॉयकॉट करने वालों को संदेश दिया है. साथ ही, पठान का बहिष्कार कर रहे यूजर्स का कहना है कि इस संदेश का जवाब पठान को फ्लॉप करके दिया जाएगा.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें शाहरुख का यह इंटरव्यू डेलीमोशन वेबसाइट पर मिला. इंटरव्यू 24 अप्रैल 2016 को अपलोड किया गया था. बात यहीं साफ हो जाती है कि वीडियो पुराना है और ‘पठान’ से इसका कोई लेना देना नहीं है.
डेलीमोशन वाले वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 33 मिनट 45 सेकंड के बाद देखा जा सकता है. कोमल नाहटा, शाहरुख से उनकी फिल्म ‘दिलवाले’ के बॉयकॉट होने को लेकर सवाल करते हैं कि क्या उन्हें बॉयकॉट होने से कोई नुकसान हुआ. शाहरुख बताते हैं कि शायद ‘दिलवाले’ हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं बन पाई. दोनों के बीच और भी बातचीत होती है.
फिर कोमल शाहरुख से पूछते हैं कि क्या अब उन्हें बॉयकॉट वाली इस हवा का डर नहीं है? इसी पर शाहरुख जवाब देते हैं कि वो हवा से हिलने वाले नहीं हैं. दरअसल, उस समय शाहरुख और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले’ को लेकर भी सोशल मीडिया बॉयकॉट चला था. इसी के मद्देनजर कोमल ने शाहरुख से यह सवाल किया था.
कोमल नाहटा ने यह इंटरव्यू शाहरुख की 2016 में आई फिल्म ‘फैन’ के रिलीज होने से पहले लिया था. इंटरव्यू Zetc चैनल के लिए हुआ. ज़ी मीडिया के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से भी इस इंटरव्यू के कुछ अंश अप्रैल 2016 में शेयर किए गए थे.
यह भी पढ़ें… क्या कोविड-19 कोई बीमारी नहीं है? यहां पढ़ें, वायरल दावे का सच
आज तक की खबर के अनुसार, ‘पठान’ विवाद शुरू होने के बाद कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के बर्ताव को लेकर कुछ बाते कही थीं. अपनी स्पीच के आखिर में उन्होंने जनता से कहा था कि “दुनिया चाहे कुछ भी कर ले, मैं और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं, सब जिंदा हैं”. शाहरुख के भाषण का यह वाला हिस्सा काफी वायरल हो रहा है और इसे पठान विवाद पर शाहरुख के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.
Conclusion
कुल मिलाकर निष्कर्ष निकलता है कि शाहरुख खान ने बॉयकॉट को लेकर यह बात अपनी फिल्म ‘दिलवाले’ को लेकर कही थी, वह भी छह साल पहले. वीडियो का ‘पठान’ का बॉयकॉट होने से कोई संबंध नहीं है.
Result: Missing Context
Our Sources
Video uploaded on Dailymotion on April 24, 2016
Video uploaded ZEE5 Facebook Page on April 15, 2016
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis[email protected]