Fact Check
पीएम मोदी के सामने जिहाद का मतलब समझाते शाहरुख खान के दावे से वायरल यह वीडियो एडिटेड है
Claim
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने पीएम मोदी के सामने जिहाद का मतलब समझाया.
Fact
नहीं, वीडियो एडिटेड है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने पीएम मोदी के सामने जिहाद का मतलब समझाया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. उन्होंने असल वीडियो में ऐसी कोई बातें नहीं कही थी, बल्कि उन्होंने जिहाद वाली बात असल में 2011 में पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में कही थी.
वायरल वीडियो 20 सेकेंड का है, जिसमें शाहरुख खान पीएम मोदी के सामने यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मैं इस्लामिक रिलिज़न का हूं. मैं मुस्लिम हूं. हमारे में एक वर्ड है जो बहुत मिसयूज़ होता है जिहाद. जिहाद का भी थॉट प्रोसेस बिल्कुल यही है कि हमारे अंदर जो बुरी सोच है उसको कॉनकर करना, उसके लिए लड़ना उसे जिहाद कहते हैं. बाहर सड़कों पर लोगों को मारने को जिहाद नहीं कहते”.
इस वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “दुनियाँ का सबसे अमीर और बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार शाहरुख खान. प्रधानमंत्री मोदी जी के सामने जिहाद का असली मतलब समझा रहे हैं और प्रधानमंत्री जी सहमति जाहिर करते हुए सिर हिला रहे”.

इसके अलावा, यह वीडियो फेसबुक पर भी इसी तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
पीएम मोदी के सामने जिहाद का मतलब समझाते शाहरुख खान के इस वीडियो की पड़ताल में हमें हिंदुस्तान टाइम्स के यूट्यूब अकाउंट से 20 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे. वीडियो में बताया गया था कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाक़ात की थी.

इसी दौरान शाहरुख खान ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा था कि “थैंक्यू आपने हमको यहां पर बुलाया है उसके लिए, अमूमन एक्टर्स टाइम पर नहीं आते और एक जगह तो कभी इकट्ठे नहीं होते इस फिल्म की वजह से, आपके वजह से, हम लोग में थोड़ा… गांधी जी की वजह से थोड़ी दोस्ती हो गई. मैं और आमिर गले भी लगे तो प्यार बढ़ रहा है हमारा. बट जेन्विन बात यह है कि मुझे ऐसा लगता है कि हम सबके ख्यालात, हमारे मां-बाप ने जो हमको सिखाया. मेरे पिता ने, मेरी माता जी ने, हम सबके घरवालों ने जो सिखाया है हमको, बहुत मूल और बहुत सिंपल सी बातें होती हैं. छोटी-छोटी बातें होती हैं और अच्छी बातों की सबसे बड़ी बात यह है कि आसानी से भुलाई जाती है”.
आगे उन्होंने कहा कि “जैसे मैं छोटा सा आपको एग्ज़ाम्पल देता हूं, जो आपने ही शुरुआत की कि सबको पता है साफ रहना चाहिए, नहाना धोना चाहिए, कचरा-वचरा हटाकर रखना चाहिए पर आपने उसको री-इंट्रोड्यूस किया स्वच्छता अभियान से. तो फिर सब हम लोग भी जाने लगे, उससे अवेयरनेस बढ़ी, पर आइडिया अच्छा ही था, नॉर्मल सा था, इट हैज़ टू बी री-इंट्रोड्यूस्ड. सो आई ट्रूली बिलीव कि गांधीजी नीड्स टू बी रिलोडेड, गांधीजी 2.0 इज़ व्हाट वी नीड, बिकोज़ जेन्विनली दुनिया बहुत बदल गई है, बहुत तेजी से चल रही है, आपने डिजिटाइज़ भी कर दी, सारे पेमेंट गेटवेज़ भी खोल दिए. सो नाउ द आइडिया इज़ कि जो हमारी यंगर जेनरेशन है, उनको हम कैसे लुभाएं. नाच के, बड़े बड़े गायक हैं, बहुत सारे कलाकार हैं जिन्होंने इस दूसरी फिल्म में भाग लिया. हाउ डू वी ऑल कम फ़ॉरवर्ड एंड ट्राय एंड एंटाइस द यूथ ऑफ दिस कंट्री टू अंडरस्टैंड द सेम सिंपल थिंग्स दैट अवर पैरेंट्स टॉट अस”.
इसके अलावा हमें पीएम मोदी के यूट्यूब अकाउंट से 23 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया वीडियो भी मिला. जिसमें अन्य कलाकारों से मिलने के दृश्य और शाहरुख़ खान के भाषण भी मौजूद थे. इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजकुमार हीरानी द्वारा तैयार की गयी विशेष फिल्म ‘Celebrate the Mahatma: Bande me tha dum Vande Matram’ का प्रदर्शन किया गया था और इस दौरान फिल्म अभिनेता आमिर खान और शाहरुख खान ने भी अपने विचार रखे थे”.

हमारी जांच से यह तो स्पष्ट हो गया कि शाहरुख खान ने असल वीडियो में पीएम मोदी के सामने जिहाद की बातें नहीं कही थी. इसके बाद हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या उन्होंने ऐसा कोई भाषण कभी दिया था. इस दौरान हमें ऑडियो में बोले जा रहे शब्दों की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर तेजज्ञान नाम के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया वीडियो मिला.

20 मिनट के इस वीडियो में शाहरुख़ खान के भाषण में करीब 9 मिनट पर हमें वह हिस्सा मिला, जिसमें वे जिहाद का मतलब समझाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन के अनुसार, उन्होंने यह भाषण एक किताब के विमोचन के दौरान दिया था.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि पीएम मोदी के सामने जिहाद का मतलब समझाते शाहरुख खान के दावे से वायरल यह वीडियो असल में एडिटेड है. उन्होंने पीएम मोदी के सामने ऐसी कोई बातें नहीं कही थी.
Our Sources
Video uploaded by Hindustan Times YT account on 20th Oct 2019
Video uploaded by Narendra Modi YT account on 23rd Oct 2019
Video uploaded by Tejgyan YT account on 17th Nov 2011
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z