Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Crime
Claim
यहाँ कोई गोला फेंक या निशानेबाज़ प्रतियोगिता नहीं हो रही, बल्कि अलीगढ़ के हमदर्द नगर में इफ्तारी के बाद डॉक्टर के घर पर फ़ायरिंग की जा रही है, घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्ची की सिसकियां और जेहादियों के प्रति भय को सुने, कहीं ये गजवा-ए-हिंद की आहट तो नहीं।
जानिए वायरल दावा –
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रही है। वीडियो में कुछ युवकों को एक मोहल्ले की गली में पत्थर फेंकते व तमंचे से फ़ायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि अलीगढ़ में एक समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा इफ्तारी के बाद एक डॉक्टर के घर पर हमला किया जा रहा है।
Verification-
कोरोनावायरस संकट के बीच मीडिया में देश के कई इलाकों से कोरोना वारियर्स पर हमले की ख़बरें आती रही हैं। इस दौरान सोशल मीडिया में हिंसा की एक वीडियो क्लिप शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अलीगढ़ के हमदर्द नगर में कुछ समुदाय विशेष लोगों द्वारा एक डॉक्टर पर हमला किया गया है।
वायरल वीडियो क्लिप में किये जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने घटना को कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर खोजा। खोज के दौरान हमें ट्विटर पर एक ट्वीट प्राप्त हुआ। जहां वायरल वीडियो क्लिप को अपलोड कर बताया गया है कि अलीगढ़ में कुछ लोगों ने हमला करके एक डॉक्टर को घायल कर दिया है जिसके बाद घायल डॉक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त ट्वीट में हमलावरों की कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने अपनी पड़ताल जारी रखी। इस दौरान हमें यूट्यूब पर समाचार चैनल News18 द्वारा अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। जहां वायरल वीडियो क्लिप की जानकारी देते हुए यह बताया जा रहा है कि कुछ दबंगों ने आपसी विवाद के चलते डॉक्टर पर हमला किया था। प्राप्त वीडियो में घटना के सांप्रदायिक होने का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
उक्त घटना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजा। खोज के दौरान हमें अमर उजाला कि वेबसाइट पर 13 मई 2020 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ।
लेख के मुताबिक कल दोपहर करीब 12 बजे हमदर्द नगर निवासी डॉ एस यू खान अपने स्कूटर को घर से बाहर निकाल रहे थे कि तभी उनका स्कूटर बाहर से निकल रहे इलाके के दबंग अकरम के टैंपो से जा टकराया। इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी जिसके बाद डॉक्टर के बेटे अमन खान घर से बाहर निकले. बेटे को देख अकरम ने अपने तमंचे से फ़ायरिंग कर दी। गोली अमन के हाथ में लगी। इस दौरान अकरम ने अपने परिजनों को बुलाकर डॉक्टर व उनके बेटे के साथ मारपीट की इस दौरान डॉक्टर का सिर तमंचे का बट लगने की वजह से फट गया।
उपरोक्त प्राप्त लेख में मिली जानकारी से पता चला कि घायल डॉक्टर और आरोपी परिवार दोनों ही एक समुदाय से हैं। उक्त घटना में कोई सांप्रदायिक रंग नहीं है। आपसी विवाद के चलते डॉक्टर और आरोपी के परिवार के बीच मारपीट हुई। पड़ताल के दौरान हमें Navbharattimes की वेबसाइट पर उक्त घटना पर पुलिस द्वारा दिए गए बयान का वीडियो प्राप्त हुआ। जहां पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए वायरल दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर पता चला कि वायरल वीडियो क्लिप पर किया जा रहा दावा भ्रामक है। असल में उक्त घटना एक ही समुदाय के दो लोगों के बीच हुए विवाद की है जिसका सांप्रदायिकता से कोई संबंध नहीं है।
Tools Used
Google Search
Result– Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)