Fact Check
साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर 3 साल पुराना वीडियो किया जा रहा है वायरल
सोशल मीडिया में महिलाओं के साथ छेड़खानी का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। वीडियो में कुछ यवकों को दो महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करने वाले ने वीडियो को हाल का बताकर इसे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की घटना बताया है। पोस्ट के मुताबिक यह हरकत हिन्दू बहू-बेटियों के साथ हो रही है।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें
Fact Check/Verification
Twitter पर पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ नामक अकाउंट द्वारा महिलाओं के साथ छेड़खानी का यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो देखने में हमें कुछ पुराना लगा। वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़कर हमने Google पर खोजने का प्रयास किया ताकि इसका सच जान सकें।

लेकिन खोज के दौरान हमें वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। लिहाजा हमने कीफ्रेम्स के साथ कुछ कीवर्ड्स की भी मदद ली। जिसके बाद हमें Outlook की वेबसाइट पर 28 मई साल 2017 को छपा एक लेख मिला। इस लेख में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था।

लेख के मुताबिक उक्त घटना उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की है। जहां 14 मनचले दो महिलाओं को दिन के उजाले में खुलेआम छेड़ रहे हैं। उपरोक्त प्राप्त लेख से जानकारी मिली कि वायरल वीडियो की घटना कुछ वर्ष पुरानी है।
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने Google पर और खोज की। इस दौरान हमें NDTV की वेबसाइट पर 29 मई साल 2017 को वायरल वीडियो के साथ छपा एक लेख मिला। जिसमें बताया गया है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में स्वयं FIR दर्ज की थी। कार्रवाई में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।

Financial Express ने भी अपनी वेबसाइट पर इस रिपोर्ट को छापा था। जिसके मुताबिक पुलिस ने मुख्य अभियुक्त का नाम शाह नवाज़ बताया। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि छेड़खानी करने वाले युवक रामपुर जनपद के गांव कुवाखेड़ा से हैं। जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

Conclusion
कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए हमने वायरल वीडियो का अध्ययन किया। पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो साल 2017 का है। इसका हाल के दिनों से कोई संबंध नहीं है। वहीं वीडियो में महिला से छेड़खानी करने वाले युवकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
Result: Misleading
Our Sources
Financial Express: https://www.financialexpress.com/india-news/rampur-molestation-14-men-molest-2-women-post-video-on-social-media-main-accused-arrested/690235/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in