Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि आदिल अहमद नामक वकील द्वारा याचिका दायर कर गदर 2 पर रोक लगाने की मांग की गई है.
2001 में रिलीज़ हुई गदर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. अभिनेता एवं भाजपा सांसद सन्नी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत इस फिल्म ने फिल्मफेयर समेत कई अवार्ड्स भी जीते थे. सन्नी देओल ने 15 अक्टूबर, 2021 को शेयर किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के दूसरे भाग (गदर 2) का मोशन पोस्टर लांच किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 2022 के आखिरी महीनों में रिलीज़ हो सकती है.
पिछले कुछ सालों में कई बॉलीवुड एवं क्षेत्रीय फिल्में बहिष्कार के बढ़ते चलन की वजह से प्रभावित हुई हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे दावों में हाल ही में रिलीज़ हुई कई बड़ी बजट की फिल्मों के बुरे प्रदर्शन को भी बहिष्कार से जोड़ा जा रहा है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हो रहा है कि आदिल अहमद नामक वकील द्वारा याचिका दायर कर गदर 2 पर रोक लगाने की मांग की गई है. दावे में फिल्म को सफल बनाने की अपील भी की जा रही है.
आदिल अहमद नामक वकील द्वारा याचिका दायर कर गदर 2 पर रोक लगाने की मांग किए जाने के इस दावे की पड़ताल के लिए हमने “गदर 2 पर रोक लगाने की मांग” समेत कई अन्य कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि फिल्म को लेकर छिटपुट विवादों के अतिरिक्त इस पर रोक लगाने जैसी कोई याचिका सुप्रीम कोर्ट या किसी अन्य कोर्ट में दाखिल नहीं की गई है.
दैनिक भास्कर द्वारा 5 अप्रैल, 2022 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, रामपुर मथुरा के जरावन गांव निवासी मनोज ने सीएम योगी, स्थानीय विधायक सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर किला महमूदाबाद में गदर 2 फिल्म की शूटिंग को रोकने की मांग की थी. बता दें कि उक्त लेख में शिकायतकर्ता मनोज ने अदालती कार्रवाई ना करते हुए सिर्फ जिम्मेदारों को पत्र लिखा था.
News18 India द्वारा 21 दिसंबर, 2021 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार हिमाचल प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक मकान मालिक ने फिल्म के निर्माता पर पूरा किराया ना देने का आरोप लगाया था. गौरलतब है कि इस मामले को लेकर प्रकाशित अन्य लेखों में किसी भी अदालती प्रक्रिया का कोई जिक्र नहीं है.
आदिल अहमद नामक वकील द्वारा याचिका दायर कर गदर 2 पर रोक लगाने की मांग किए जाने को लेकर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के दौरान, हमें Times of India द्वारा 2 अगस्त, 2001 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ. लेख के अनुसार साल 2001 में रिलीज़ हुई गदर पर रोक लगाने के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. याचिकाकर्ता ने निर्माताओं पर यह आरोप लगाया था कि फिल्म से सिख समुदाय के भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है.
वायरल दावे में मौजूद तस्वीर की सहायता से हमें सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अदील अहमद (Adeel Ahmed) के फेसबुक पेज पर उनका मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ. Adeel ने Newschecker को बताया कि यह दावा पूरी तरह से गलत है. उन्होंने ऐसी कोई याचिका दायर नहीं की है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी बातचीत के पहले उन्हें गदर 2 के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वायरल तस्वीर को लेकर उन्होंने बताया कि यह तस्वीर उन्हीं की है, जिसका सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा दुरूपयोग किया जा रहा है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि आदिल अहमद नामक वकील द्वारा याचिका दायर कर गदर 2 पर रोक लगाने की मांग किए जाने का यह दावा भ्रामक है. सुप्रीम कोर्ट के वकील Adeel Ahmed ने भी गदर 2 के खिलाफ याचिका दायर करने के इस दावे को फर्जी बताया है. बता दें कि वायरल दावे के साथ शेयर की जा रही उनकी तस्वीर Indian Muslim Federation UK की वेबसाइट से ली गई है.
Our Sources
Newschecker’s telephonic conversation with Adeel Ahmed, Advocate-On-Record, Supreme Court of India
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 20, 2024
Komal Singh
May 17, 2024
Komal Singh
April 24, 2024