Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है. पोस्ट में एक तस्वीर है, जिसमें आम आदमी पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह, दिल्ली के ‘आप’ विधायक सौरभ भारद्वाज, पत्रकार अजीत अंजुम और आशुतोष सहित कुछ अन्य लोग नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में एक व्यक्ति पर गोला बनाकर यह दावा किया जा रहा है कि यह वही मुर्तजा है जिसने गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने की कोशिश की थी. इसे इस तरह से पेश किया जा रहा है कि हमलावर मुर्तजा आम आदमी पार्टी के नेताओं और कुछ पत्रकारों का साथी रहा है.

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

एक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “ये मुर्तजा गोरखनाथ_मंदिर पर हमला करने वाला। अपने मित्र जनों के साथ सेल्फी लेता हुआ।”
इसी तरह कई अलग-अलग कैप्शंस के साथ ये तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की जा रही है.
दरअसल, बीते रविवार को यूपी के गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब अहमद मुर्तजा अब्बासी नाम के एक व्यक्ति ने मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, यह हमला तब हुआ जब मुर्तजा ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाते हुए मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था. मुर्तजा का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ, जिसमें वह हाथ में हथियार लिए मंदिर की सड़क पर दौड़ता नजर आ रहा है. पुलिस ने मुर्तजा के आतंकी कनेक्शन होने की बात भी कही है. इसी घटना की आड़ में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के जरिए कहा जा रहा है कि मुर्तजा आम आदमी पार्टी के नेताओं और कुछ पत्रकारों का जानने वाला है.
जांच के दौरान हमने देखा कि कई लोगों ने इस तस्वीर के नीचे कमेंट किया है कि यह व्यक्ति मुर्तजा नहीं बल्कि वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म मेकर विनोद कापड़ी हैं. विनोद कापड़ी की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मौजूद तस्वीरों को वायरल तस्वीर से मिलाने पर भी यह साफ हो जाता है कि जिस शख्स पर गोला बनाया गया है, वह विनोद कापड़ी ही हैं.
विनोद कापड़ी की पत्नी और पत्रकार साक्षी जोशी ने 4 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. ये तस्वीरें किसी पार्टी की लग रही हैं, जिनमें विनोद कापड़ी और अजीत अंजुम उन्हीं कपड़ों में दिख रहे हैं जैसा की वायरल तस्वीर में नजर आ रहा है. तस्वीरों में एक्टर मनोज बाजपेयी भी मौजूद है.
तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी के लिए न्यूजचेकर ने विनोद कापड़ी से संपर्क किया. विनोद ने हमें बताया कि वायरल तस्वीर बीते रविवार की है जब उन्होंने अपने घर पर एक फैमिली फंक्शन आयोजित किया था.
इस तरह यह बात साबित हो जाती है कि फिल्म मेकर विनोद कापड़ी की तस्वीर को गोरखनाथ मंदिर कांड के आरोपी मुर्तजा का बताकर झूठ फैलाया जा रहा है.
Our Sources
Instagram Post of Sakshi Joshi
Quote of Vinod Kapri
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
August 5, 2025
Runjay Kumar
November 25, 2024
Saurabh Pandey
May 24, 2022