गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है. पोस्ट में एक तस्वीर है, जिसमें आम आदमी पार्टी नेता और सांसद संजय सिंह, दिल्ली के ‘आप’ विधायक सौरभ भारद्वाज, पत्रकार अजीत अंजुम और आशुतोष सहित कुछ अन्य लोग नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में एक व्यक्ति पर गोला बनाकर यह दावा किया जा रहा है कि यह वही मुर्तजा है जिसने गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने की कोशिश की थी. इसे इस तरह से पेश किया जा रहा है कि हमलावर मुर्तजा आम आदमी पार्टी के नेताओं और कुछ पत्रकारों का साथी रहा है.

इस ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

एक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “ये मुर्तजा गोरखनाथ_मंदिर पर हमला करने वाला। अपने मित्र जनों के साथ सेल्फी लेता हुआ।”
इसी तरह कई अलग-अलग कैप्शंस के साथ ये तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर शेयर की जा रही है.
दरअसल, बीते रविवार को यूपी के गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब अहमद मुर्तजा अब्बासी नाम के एक व्यक्ति ने मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी के दो जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, यह हमला तब हुआ जब मुर्तजा ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगाते हुए मंदिर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था. मुर्तजा का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ, जिसमें वह हाथ में हथियार लिए मंदिर की सड़क पर दौड़ता नजर आ रहा है. पुलिस ने मुर्तजा के आतंकी कनेक्शन होने की बात भी कही है. इसी घटना की आड़ में सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के जरिए कहा जा रहा है कि मुर्तजा आम आदमी पार्टी के नेताओं और कुछ पत्रकारों का जानने वाला है.
Fact Check/Verification
जांच के दौरान हमने देखा कि कई लोगों ने इस तस्वीर के नीचे कमेंट किया है कि यह व्यक्ति मुर्तजा नहीं बल्कि वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म मेकर विनोद कापड़ी हैं. विनोद कापड़ी की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मौजूद तस्वीरों को वायरल तस्वीर से मिलाने पर भी यह साफ हो जाता है कि जिस शख्स पर गोला बनाया गया है, वह विनोद कापड़ी ही हैं.
विनोद कापड़ी की पत्नी और पत्रकार साक्षी जोशी ने 4 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. ये तस्वीरें किसी पार्टी की लग रही हैं, जिनमें विनोद कापड़ी और अजीत अंजुम उन्हीं कपड़ों में दिख रहे हैं जैसा की वायरल तस्वीर में नजर आ रहा है. तस्वीरों में एक्टर मनोज बाजपेयी भी मौजूद है.
तस्वीर के बारे में अधिक जानकारी के लिए न्यूजचेकर ने विनोद कापड़ी से संपर्क किया. विनोद ने हमें बताया कि वायरल तस्वीर बीते रविवार की है जब उन्होंने अपने घर पर एक फैमिली फंक्शन आयोजित किया था.
Conclusion
इस तरह यह बात साबित हो जाती है कि फिल्म मेकर विनोद कापड़ी की तस्वीर को गोरखनाथ मंदिर कांड के आरोपी मुर्तजा का बताकर झूठ फैलाया जा रहा है.
Rating: False Context/False
Our Sources
Instagram Post of Sakshi Joshi
Quote of Vinod Kapri
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]