Fact Check
बीजेपी सांसद रवि किशन ने बिजली कटौती पर नहीं की यूपी सरकार की आलोचना, पुराने विज्ञापन के जरिए फैलाया जा रहा है भ्रम
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भाजपा सांसद रवि किशन यूपी में बिजली की बदहाली दर्शाते हुए एक विज्ञापन में नजर आये हैं.
भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक की दर्जनों फिल्मों तथा अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता रवि किशन ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गोरखपुर सीट से रवि किशन को अपना प्रत्याशी बनाया. इस बार रवि किशन ने लगभग 3 लाख वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी और तब से वे गोरखपुर एवं आसपास की सीटों पर खासे सक्रिय रहते हैं.
भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम दलों ने फिल्म इंडस्ट्री या कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को राजनीति में उतारकर उनके ग्लैमर का इस्तेमाल करते हुए जनसमर्थन हासिल करने का प्रयास किया है. कई बार ऐसा भी देखा गया है कि इन सितारों का कला या अभिनय के क्षेत्र में किया गया यही काम, इनके राजनीतिक जीवन में मुसीबतें खड़ी कर देता है. इस बार गर्मियों की शुरुआत से ही यूपी समेत कई राज्यों में बिजली की असमय कटौती को लेकर जनाक्रोश देखने को मिला. ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि भाजपा सांसद रवि किशन यूपी में बिजली की बदहाली दर्शाते हुए एक विज्ञापन में नजर आये हैं.
Fact Check/Verification
अपनी पड़ताल के दौरान हमने ‘भाजपा सांसद रवि किशन यूपी में बिजली की बदहाली दर्शाते एक विज्ञापन में नजर आये’ दावे के साथ शेयर की जा रही इस तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में हमें कुछ अन्य दावों के अलावा कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी.

अब हमने ‘भोपाल बिजली कटे बार क्रिकेट’ कीवर्ड को फेसबुक पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर साल 2019 के मई महीने से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

Sandeep Raghuvanshi नामक फेसबुक यूजर ने 13 मई, 2019 को शेयर किये गए एक पोस्ट में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती एक अन्य तस्वीर को अपलोड किया है. इसी प्रकार I love my indore नामक यूजर द्वारा 13 मई, 2019 को ही शेयर किये गए एक पोस्ट में वायरल तस्वीर मौजूद है. बता दें कि 2019 लोकसभा चुनावों के परिणाम 23 मई, 2019 को आये थे, जबकि हमारी पड़ताल के दौरान प्राप्त फेसबुक पोस्ट्स उससे पहले शेयर किये गए हैं। इसीलिए रवि किशन के सांसद बनने के बाद विज्ञापन के माध्यम से अपनी ही पार्टी की आलोचना का यह दावा भ्रामक साबित होता है.

वायरल तस्वीर की ही सहायता से हमने ‘बिजली कटे बार बार क्रिकेट देखना है’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा, जहां तस्वीरों वाले सेक्शन में हमें भोपाल समाचार द्वारा वायरल तस्वीर को लेकर प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई.

भोपाल समाचार द्वारा 14 मई, 2019 को प्रकाशित लेख में यह जानकारी दी गई है कि यह होर्डिंग इंदौर के होलकर कॉलेज के समीप लगा हुआ था.

वायरल तस्वीर को लेकर पूरी जानकारी हासिल करने के लिए Newschecker ने गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन से संपर्क किया. रवि किशन ने हमें यह जानकारी दी कि उन्होंने साल 2014 या 2015 में Hotstar के लिए एक कमर्शियल विज्ञापन शूट किया था। हालांकि, इस विज्ञापन के प्रयोग को लेकर उन्हें कोई खास जानकारी नहीं है. उन्होंने हमें यह जानकारी भी दी कि सांसद रहते हुए उन्होंने यह विज्ञापन नहीं किया है तथा वर्तमान में Hotstar कंपनी के साथ विज्ञापन को लेकर उनका कोई करार नहीं है.
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो जाता है कि बीजेपी सांसद रवि किशन के बारे में सोशल मीडिया पर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है.
Result: False Context/Missing Context
Our Sources
Newschecker’s telephonic conversation with BJP MP Ravi Kishan On 24 May, 2022
Facebook posts (1,2) shared on 13 May, 2019
Article published by Bhopal Samachar on 14 May, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in