सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में व्यक्ति को भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ देखा जा सकता है। तस्वीर शेयर करने वाले यूज़र्स का दावा है कि भाजपा नेताओं के साथ दिख रहा है यह व्यक्ति भाजपा का सदस्य है और हाथरस गैंगरेप के आरोपी संदीप ठाकुर का पिता है।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
Fact check / Verification
उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित तौर पर हुए गैंगरेप की घटना से यूपी सरकार की पूरे देश में किरकिरी हो रही है। दिल्ली के अस्पताल में पीड़िता की मौत होने के बाद से लोगों में काफ़ी गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस दौरान लोग सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी कई जानकारियाँ साझा कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की कुछ तस्वीरें शेयर कर उसे हाथरस गैंगरेप के आरोपी संदीप का पिता बताया गया है। वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की।
पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले व्यक्ति की वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें boltahisdustan नाम की एक वेबसाइट पर 16 सितंबर साल 2020 को छपा एक लेख मिला। जहां वायरल तस्वीरों में से एक तस्वीर वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है।

लेख के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा दिख रहा व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा, काशी प्रान्त के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी है जिस पर बीए की एक छात्रा ने प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में गैंगरेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
उपरोक्त मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर मामले से संबंधित एक और लेख मिला।

जहाँ जानकारी दी गयी है कि प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी समेत दो लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन इस दौरान वेबसाइट पर मिले लेख में भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी की कोई तस्वीर नहीं मिली। जिसके बाद हमने भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके फेसबुक अकाउंट को खोजना शुरू किया।

इस दौरान हमें फेसबुक पर भाजपा नेता डॉक्टर श्याम प्रकाश द्विवेदी की प्रोफाइल मिली। इस दौरान प्रोफाइल पर वायरल कई तस्वीरों को अलग-अलग समय पर अपलोड किया गया था।
इसके अलावा हमें न्यूज़ 18 की वेबसाइट पर भी बीए की छात्रा से हुए कथित गैंगरेप के मामले की पूरी रिपोर्ट मिली।

उपरोक्त मिली जानकारियों से हमने जाना कि सोशल मीडिया पोस्ट में वायरल हो रही व्यक्ति की तस्वीर डॉक्टर श्याम प्रकाश द्विवेदी की है जिसपर बीए की एक छात्रा ने गैंगरेप का केस दर्ज करवाया है।
इसके बाद हमने हाथरस गैंगरेप के आरोपी संदीप के परिजनों की जानकारी प्राप्त करने के लिए भी खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें फेसबुक पर deepika narayan bhardwaj नामक एक फेसबुक पेज पर news24 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली। जहां वीडियो के 8.42 मिनट पर संदीप के पिता को चैनल के रिपोर्टर को बाइट देते हुए देखा जा सकता है।
Conclusion
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति हाथरस गैंगरेप का आरोपी संदीप का पिता नहीं बल्कि भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी है जिस के खिलाफ अभी हाल ही में बीए की एक छात्रा ने गैंगरेप का केज दर्ज करवाया है।
Result: False
Our Sources
https://boltahindustan.in/uttar-pradesh/bjp-leader-allegedly-raped-a-college-girl-on-gun-point/
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)