Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
व्हाट्सएप पर एक अखबार की कटिंग बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है। अखबार की कटिंग में दावा किया जा रहा है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, नौकरियों का जाना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है।
हमारे आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर वायरल दावे की सत्यता जानने की अपील की गई थी।
पीयूष गोयल के नाम से वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया।
कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें नवभारत टाइम्स और पत्रिका द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक इकनॉमिक फोरम इंडिया समिट में रेलवे मंत्री पीयूष गोयल भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल की बात का जवाब दे रहे थे। सुनील मित्तल ने भारत की टॉप 200 कंपनियों का संदर्भ लेते हुए कहा था कि यह कंपनियां पिछले कुछ सालों से नौकरियां घटा रही हैं। सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने कहा ‘अभी सुनील ने जो कहा कि कंपनियां रोजगार में कमी कर रही है, अच्छा संकेत है।’ इसके बाद पीयूष ने कहा आज का युवा जॉब पाने की चाहत रखने वाला नहीं है। वह नौकरियां का सृजन करना चाहता है। ज्यादा से ज्यादा नौजवान उद्यमी बनना चाहते हैं। इसका यह मतलब नहीं था कि पीयूष गोयल युवाओं की नौकरी जाने पर खुशी जता रहे थे।
गूगल खंगालने पर हमें India Today द्वारा प्रकाशित की गई एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक रेल मंत्री ने कहा था कि आज का युवा जॉब पाने की चाहत रखने वाला नहीं है। वह नौकरियां का सृजन करना चाहता है। ज्यादा से ज्यादा नौजवान उद्यमी बनना चाहते हैं।
YouTube खंगालने पर हमें ABP News द्वारा अपलोड की गई एक वीडियो मिली। यह वीडियो 7 अक्टूबर, 2017 को आधिकारिक चैनल पर अपलोड की गई थी। इस वीडियो में पीयूष गोयल द्वारा दिए गए बयान को ध्यान से सुना जा सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि पीयूष गोयल द्वारा दिए गए बयान को तोड़-मरोड़ कर शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि पीयूष गोयल ने कहा था कि आज का युवा जॉब पाने की चाहत रखने वाला नहीं है। वह नौकरियां का सृजन करना चाहता है। ज्यादा से ज्यादा नौजवान उद्यमी बनना चाहते हैं।
India Today https://www.indiatoday.in/india/video/piyush-goyal-job-loss-congress-rahul-gandhi-1069499-2017-10-07
ABP News https://www.youtube.com/watch?v=7lWZaPmeBeA
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Neha Verma
August 31, 2020
Neha Verma
December 3, 2020
Newschecker Team
July 17, 2021