Fact Check
क्या प्रधानमंत्री मोदी ने जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को किया नमन? वायरल हुई एडिटेड तस्वीर
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति के समक्ष नमन करते हुए देखा जा सकता है। वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि 6 साल नेहरू जी को कोसने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब नेहरू जी को नमन करना पड़ रहा है।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
प्रधानमंत्री मोदी की इस तस्वीर को सोशल मीडिया के कई अन्य यूज़र्स ने शेयर किया है।
Fact check / Verification
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को नमन करने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर हमें देखने पर एडिटेड लगी। जिसके बाद हमने वायरल तस्वीर की पड़ताल आरम्भ की।
इस दौरान हमने तस्वीर को गौर से देखा। जहां हमने वायरल तस्वीर में पाया कि मौजूदा दृश्य के अनुसार तस्वीर में कुछ असमानताएं हैं। जिसे लाल रंग के मार्क से हाईलाइट किया गया है।

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें गूगल पर वायरल तस्वीर से मिलती हुई तस्वीर मिली। लेकिन प्राप्त तस्वीर में जवाहर लाल नेहरू की जगह महात्मा गाँधी की मूर्ति लगी हुई है।

इसके बाद हमने प्राप्त तस्वीर और वायरल तस्वीर की आपस में तुलना की। जहां हमें दोनों ही तस्वीरों में कई समानताएं नजर आयी।

इस दौरान हमने पाया कि पीएम मोदी पर जवाहरलाल नेहरू को नमन करने वाली तस्वीर एडिटेड है।
इसके साथ ही हमने पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाँधी जी को नमन करने वाली तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल से 8 अगस्त 2020 को अपलोड किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाँधी जी को नमन करने वाली इस तस्वीर को फेसबुक पर भी शेयर किया है। फेसबुक के लिंक को यहाँ देखें।

पड़ताल में हमें जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति की यह तस्वीर शटर स्टॉक नाम की वेबसाइट पर मिली। जहां मूर्ति पर जानकारी दी गयी है कि नेहरू जी की मूर्ति महाराष्ट्र के बर्षी जनपद में स्थित है।

Conclusion
पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति को नमन करने वाली पीएम मोदी की तस्वीर एडिटेड है। दरअसल पीएम मोदी महात्मा गाँधी की मूर्ति को नमन कर रहे थे। जिसे बाद में एडिट कर नेहरू जी की मूर्ति की तस्वीर लगा दी गयी थी।
Result-Misleading
Our Sources
https://twitter.com/narendramodi/status/1292133682791059456?lang=en
https://www.facebook.com/narendramodi/posts/10164081183550165
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in