सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिवादन का जवाब ना देकर उनका अपमान किया गया.
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज भारत के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल समेत तमाम राजनैतिक और गैर-राजनैतिक हस्तियां मौजूद थीं. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 जुलाई, 2017 को देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.
परम्परा के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में विदाई भोज का आयोजन किया था. इसके अतिरिक्त संसद भवन के सेंट्रल हॉल में भी पूर्व राष्ट्रपति के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया था.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिवादन का जवाब ना देकर उनका अपमान किया गया.
Fact Check/Verification
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिवादन का जवाब ना देकर उनका अपमान किए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस प्रक्रिया में हमें कुछ अन्य दावों के अलावा कोई विश्वसनीय जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी.

इसके बाद हमने वायरल वीडियो पर लगे ‘Sansad Tv’ के लोगो के आधार पर संस्था का यूट्यूब चैनल खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें चैनल द्वारा 23 जुलाई, 2022 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल क्लिप भी मौजूद है.

बता दें कि यह वीडियो पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक विदाई समारोह का है, जिसमें सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे थे. संसद टीवी द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए वीडियो में 10 सेकंड के बाद पूर्व राष्ट्रपति को मंच से उतरकर विदाई समारोह में उपस्थित अतिथियों से मुलाकात करते देखा जा सकता है. इसी वीडियो में 57 सेकंड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिवादन करते देखा जा सकता है. हालांकि, 1 मिनट 1 सेकंड के बाद जब पूर्व राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी के सामने खड़े होकर दूसरों का अभिवादन करते हैं, तब प्रधानमंत्री किसी दूसरी तरफ देख रहे होते हैं.
भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा उक्त कार्यक्रम की जिन तस्वीरों को शेयर किया गया है, उनमें से एक में प्रधानमंत्री मोदी, रामनाथ कोविंद का अभिवादन करते नजर आते हैं.
गौरतलब है कि ट्विटर ने वायरल वीडियो को लेकर शेयर किये गए तमाम ट्वीट्स को भ्रामक संदर्भ में पेश किया गया बताया है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिवादन का जवाब ना देकर उनका अपमान किए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति के बीच अभिवादन का केवल वही हिस्सा दिखाता है, जहां पूर्व राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया था, जबकि इसके कुछ ही क्षण पहले प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व राष्ट्रपति के अभिवादन वाले हिस्से को हटा दिया गया है.
Result: Partly False
Our Sources
YouTube video published by Sansad TV on 23 July, 2022
President of India’s tweet dated 23 July, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in