Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी अरबपति हैं।
नहीं, वायरल दावा गलत है।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी अरबपति हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट के जरिए नरेंद्र मोदी और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर भी निशाना साध रहे हैं। पोस्ट में लिखा गया है, “मोदी के छोटे भाई प्रहलाद के पास 12 बंगले, 16 शापिंग माल, 400 एकड़ जमीन कहाँ से आई।” कई फेसबुक पोस्ट्स में दावा किया गया है कि प्रहलाद मोदी की संपत्ति 5700 करोड़ रुपए है। पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखें।

नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी के पास अरबों रुपए की संपत्ति होने के दावे की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान मार्च 2024 में नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर आजतक द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में मोदी के भाइयों के कामकाज को लेकर बताया गया है। बतौर रिपोर्ट, प्रहलाद मोदी अहमदाबाद में राशन की दुकान चलाते हैं और कई मौकों पर वह राशन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भी आवाज उठाते रहे हैं। हालांकि, इस खबर में उनके नेटवर्थ को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी गई है।
दिसंबर 2022 में वन इंडिया की एक खबर के मुताबिक, प्रहलाद मोदी के पास उनकी पैतृक संपत्ति के अलावा उनकी मेहनत से कमाई गई सम्पत्तियां हैं। हालांकि, इस रिपोर्ट में भी उनके अरबपति होने जैसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सितंबर 2022 में बीबीसी द्वारा प्रकाशित एक खबर में बताया गया है कि प्रहलाद मोदी अपने भाई पीएम नरेंद्र मोदी से नाराज थे। अपनी कुछ मांगों को लेकर वह लगातार राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बतौर रिपोर्ट, प्रहलाद मोदी सरकारी राशन वितरण में खामियों को लेकर नाराज थे और उसमें सुधार के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। रिपोर्ट में प्रहलाद के हवाले से बताया गया था कि वे सीधे प्रधानमंत्री के संपर्क में भी नहीं थे।
इससे पहले भी उन्होंने जंतर मंतर पर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि उस समय तक वह कभी भी पीएम हाउस नहीं गए थे, क्योंकि उन्हें वहां से कभी निमंत्रण नहीं मिला था। इस रिपोर्ट में भी प्रहलाद मोदी के अरबपति होने का जिक्र नहीं मिलता।
17 सितंबर 2025 को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक खबर में बताया गया है कि नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी के पास अहमदाबाद में एक राशन की दुकान और एक टायर का शोरूम है। इसके अलावा, रिपोर्ट में उनके अरबपति होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पढ़ें- क्या मैथिली ठाकुर का चुनाव प्रचार करने बिहार पहुंचे मनोहरलाल धाकड़ और स्वामी चिन्मयानंद?
गौरतलब है कि प्रहलाद मोदी के बारे में कई वर्षों से यह दावा शेयर किया जाता रहा है। साल 2020 में भी उनको लेकर यह दावा वायरल हुआ था। उस समय न्यूजचेकर द्वारा किए गए फैक्ट चेक को यहां पढ़ा जा सकता है।
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि प्रहलाद मोदी को लेकर वायरल हो रहा दावा गलत है। पड़ताल के दौरान हमें कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें प्रहलाद मोदी के अरबपति होने का जिक्र किया गया हो।
Sources
Report-Aajtak on March 5, 2024
YouTube Video by One india Hindi on Dec 29, 2022
Report- BBC on Sep 22,2022
Report- Amar Ujala on Sep 17, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025
Salman
November 25, 2025