Monday, February 17, 2025
हिन्दी

AI/Deepfake

पीएम मोदी के आधिकारिक सरकारी आवास का बताकर आम आदमी पार्टी ने शेयर किया AI जनरेटेड वीडियो

Written By Runjay Kumar, Edited By JP Tripathi
Jan 29, 2025
banner_image

Claim
पीएम मोदी के आधिकारिक सरकारी निवास “राजमहल” की पहली झलक.

Fact
यह वीडियो असल नहीं, बल्कि इसे एआई की मदद से तैयार किया गया है.

बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने एक आलीशान घर का वीडियो इस दावे से शेयर किया कि पीएम मोदी के आधिकारिक सरकारी निवास “राजमहल” का पहला दृश्य जनता के सामने आया है.

गौरतलब है कि भाजपा, दिल्ली सीएम के आवास को शीशमहल कहती है. बीजेपी का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम रहते हुए रेनोवेशन पर करीब 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. इतना ही नहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई को पत्र लिखकर सीएम हाउस रेनोवेशन मामले की जांच की भी मांग की थी.

बीजेपी के इस जुबानी हमले के बाद आम आदमी पार्टी ने भी पलटवार किया. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीते दिनों प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि भाजपा, दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के बारे में प्रचार कर रही है, जबकि दिल्ली में प्रधानमंत्री का राजमहल है जो 2700 करोड़ रुपए में बना है. संजय सिंह ने इस दौरान यह भी कहा कि पीएम ने फैशन डिजाइनर्स को फेल कर दिया है. दिन में तीन-तीन बार कपड़े बदलते हैं, 10-10 लाख की पेन रखते हैं, 6700 जूते की जोड़ियां, 5000 सूट हैं. उनके आवास में 300 करोड़ रुपए के कालीन बिछे हैं और 200 करोड़ रुपए का झूमर लगा हुआ है.

इसके बाद आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लगभग इसी तरह के दृश्य दिखाए गए हैं, जैसा आप नेता संजय सिंह ने दावा किया. आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को X पर शेयर करते हुए लिखा कि “राजमहल का Video पहली बार आया जनता के सामने, क्या इसलिए ही राजमहल के दरवाज़े जनता के लिए नहीं खोले जाते?”

राजमहल

Courtesy: X/AamAadmiParty

Fact Check/Verification

Newschecker ने सबसे पहले ‘सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट’ के तहत बनाए जाने वाले प्रधानमंत्री आवास की डिजाइन को देखा. इस दौरान हमें वायरल वीडियो जैसी कोई समानता देखने को नहीं मिली और ना ही इस तरह का कोई प्रस्तावित वीडियो मिला.

वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें करीब 2 मिनट 20 सेकेंड पर अमेरिकन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Open AI का लोगो दिखाई दिया. जिससे इस वीडियो के एआई जेनरेटेड होने का संदेह हुआ.

हमने इस वीडियो को मिसइनफार्मेशन कॉम्बैट एलायंस (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) को भेजा, जिसका न्यूजचेकर भी हिस्सा है.

डीएयू ने वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को हाइव के एआई डिटेक्टर टूल पर अपलोड किया. इसने यह संभावना जताई की यह वीडियो AI-वीडियो बनाने वाले मॉडल सोरा (Sora), हैलुओ (Hailuo) और स्टेबल डिफ्यूजन (Stable Diffusion) से तैयार किया गया है. आप इन रिजल्ट्स को नीचे देख सकते हैं.

डीएयू ने वीडियो में दिख रही कई विसंगतियां भी नोटिस की. जैसे वीडियो में दिख रहे पौधे काफी अप्राकृतिक हैं और चिमनी से निकल रही आग भी असली नहीं प्रतीत हो रही है. इसके अलावा, वीडियो में मौजूद चश्मे के आकार भी बदलते दिखाई दे रहे हैं और वीडियो के 33 सेकेंड पर दिखने वाले जूते भी काफी अजीब हैं.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो असली नहीं, बल्कि एआई की मदद से तैयार किया गया है.

Result: Altered Video

Our Sources
Analysis from DAU on Video
No such videos avilable on credible sites

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

image
यदि आप किसी दावे की सत्यता की जाँच करवाना चाहते हैं, प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें व्हाट्सएप करें 9999499044 या हमें ईमेल करें checkthis@newschecker.in​. आप भी हमसे संपर्क कर सकते हैं और फ़ॉर्म भर सकते हैं।
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,151

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।