Claim
प्रधानमंत्री मोदी दिवांशु नामक एक आईएएस अधिकारी की शादी में शामिल हुए.
Fact
यह दावा भ्रामक है. यह तस्वीर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन की शादी के बाद आयोजित आशीर्वाद समारोह की है, जिसमें शामिल होकर प्रधानमंत्री ने विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया था.
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी दिवांशु नामक एक आईएएस अधिकारी की शादी में शामिल हुए.

भारत में सरकारी नौकरियों में UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशासनिक अधिकारी बनने को काफी प्रतिष्ठित माना जाता है. यही कारण है कि लाखों की संख्या में छात्र UPSC परीक्षा की तैयारी करते हैं. हालांकि, सीटों की संख्या कम होने की वजह से इनमे से कुछ को ही सफलता मिल पाती है. इन परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र सोशल मीडिया पर अकसर नौकरी के ठाठ बाट की भी बात करते रहते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी दिवांशु नामक एक आईएएस अधिकारी की शादी में शामिल हुए.
Fact Check/Verification
प्रधानमंत्री मोदी के दिवांशु नामक एक आईएएस अधिकारी की शादी में शामिल होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने इसे क्रॉप कर गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यही तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी बहन के शादी में प्रधानमंत्री के सम्मिलित होने की बताकर शेयर की है.

अनुप्रिया पटेल द्वारा 15 मार्च, 2023 को शेयर किए गए ट्वीट में लिखा है कि, “छोटी बहन अमन और समीर के शुभ विवाह के पश्चात आयोजित आशीर्वाद समारोह में वर-वधु को भावी सुखद जीवन के लिए मिले माननीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद ने हमें गौरवान्वित किया है।” गौरतलब है कि उक्त ट्वीट में वायरल तस्वीर भी मौजूद है तथा अनुप्रिया पटेल ने विवाहित जोड़े का नाम अमन और समीर बताया है, ना कि अमन और दिवांशु.
ट्विटर एडवांस्ड सर्च की सहायता से सर्च करने पर हमें अनुप्रिया पटेल द्वारा 16 मार्च, 2023 को शेयर किए गए एक ट्विटर थ्रेड में उक्त आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित हुए अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया है.
इसके अतिरक्त हमें ABP News, आज तक, नवभारत टाइम्स तथा OneIndia द्वारा प्रकाशित लेख भी प्राप्त हुए. गौरतलब है कि इन सभी लेखों में दूल्हे का नाम समीर बताया गया है, ना कि दिवांशु. इसके साथ ही इन लेखों में कहीं इस बात का भी जिक्र नहीं है कि वे एक आईएएस अधिकारी हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी के दिवांशु नामक एक आईएएस अधिकारी की शादी में शामिल होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह तस्वीर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन की शादी की है. बता दें कि उनकी बहन का नाम अमन पटेल है, जिनकी शादी समीर नामक युवक से हुई है.
Result: Partly False
Our Sources
Tweet shared by Anupriya Patel on 15 March, 2023
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in