Claim
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान पहनी इस्लामी टोपी।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इस्लामी टोपी पहनने की बात का जिक्र हो। इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक फेसबुक पेज से 10 फरवरी 2023 को शेयर की गई एक पोस्ट मिली। पोस्ट के कैप्शन में नरेंद्र मोदी ने जानकारी दी है कि वे मुंबई में अल्जामिया-तुस-सैफियाह के नए परिसर के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस पोस्ट में वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वी्र मौजूद है। हमने वायरल तस्वीर और पीएम मोदी के आधिकारिक फेसबुक पेज से प्राप्त तस्वीर का तुलनात्मक विश्लेषण किया। इससे स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।

बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते शुक्रवार मुंबई में अलजामी-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अल्जामिया-तुस-सैफिया दाऊदी बोहरा समुदाय का प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है।
इस तरह स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी की एडिटेड तस्वीर गलत दावे के साथ वायरल है।
Result: Altered Media
Our Sources
Facebook Post of Narendra Modi on February 10, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in