Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाया.
Fact
यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो 30 मई 2018 का है, जब इंडोनेशिया के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जकार्ता में पतंग महोत्सव के उदघाटन के दौरान स्वयं पतंग उड़ाया था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाया.

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी विभिन्न समुदायों द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाए जाने वाले त्योहारों एवं अन्य सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेते रहते हैं. अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आने के साथ ही विभिन्न धार्मिक तथा सामाजिक मुद्दों पर चर्चा में वृद्धि देखी जा रही है. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने के नाम पर शेयर किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘प्रधानमंत्री मोदी ने उड़ाई पतंग’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में हमें NDTV द्वारा 30 मई 2018 को प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो के इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया गया है.
उपरोक्त जानकारी की सहायता से कुछ अन्य कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें PIB तथा कई मीडिया संस्थानों द्वारा साल 2018 के मई माह में प्रकाशित रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि इन रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो को जकार्ता में आयोजित एक पतंग प्रदर्शनी का बताया गया है.
ट्विटर एडवांस्ड सर्च की सहायता से भाजपा, नरेंद्र मोदी तथा प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा 28 मई 2018 तथा 2 जून 2018 के बीच शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि भाजपा तथा प्रधानमंत्री के निजी X पेजों द्वारा 30 तथा 31 मई 2018 को शेयर किए पोस्ट्स में वायरल वीडियो तथा इसके दृश्य मौजूद हैं. भाजपा के ट्वीट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) ने जकार्ता में आयोजित पतंग महोत्सव का उदघाटन किया था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो 30 मई 2018 का है, जब इंडोनेशिया के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने जकार्ता में पतंग महोत्सव के उदघाटन के दौरान स्वयं पतंग उड़ाया था.
Our Sources
Tweets shared by BJP and PM Narendra Modi in May 2018
YouTube video shared by PIB India on 30 May 2018
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
JP Tripathi
November 22, 2025
Salman
November 3, 2025
Salman
October 30, 2025