सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि कश्मीर में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले राजस्थानी युवकों की पुलिस द्वारा जमकर पिटाई की गई। वायरल वीडियो में कुछ युवक घायल अवस्था में जमीन पर पड़े हैं और सुरक्षाकर्मी उन युवकों से वंदे मातरम् बोलने और राष्ट्रगान गाने को कह रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा, “राजस्थान से कई मुस्लिम लड़के कश्मीर घूमने गये। वहां ये लोग जोर-शोर से नारे लगाने लगे : ” पाकिस्तान जिंदाबाद !”भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे !” हाहा। इन नारा लगाने वाल लफंगेे देशद्रोहियों को भारतीय सैनिकों ने ऐसे ठोका ऐसे ठोका कि हालत खराब कर दी। आगे से ये लुच्चे लफंगे ऐसे नारे लगाने से पहले सौ बार सोचेंगे.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
एक ट्विटर यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “राजस्थान से कई मुसलमान लड़के कश्मीर घूमने गये। वहां नारे लगाने लगे “पाकिस्तान जिंदाबाद” भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे। इन देशद्रोहियों को भारतीय पुलिस और सैनिकों ने ऐसे ठोका कि हालत खराब कर दी। आगे से ये लफंगे ऐसे नारे लगाने से पहले सौ बार सोचेंगे। आप भी देखिए”
(उपरोक्त ट्वीट को अक्षरश: लिखा है।)
Newschecker के अधिकारिक WhatsApp नंबर पर भी कई पाठकों द्वारा वायरल वीडियो का सच जानने की अपील की गई है।
Fact Check/Verification
‘कश्मीर में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले राजस्थानी युवकों की पुलिस द्वारा जमकर पिटाई की गई’, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए, हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें Indian Express की वेबसाइट पर 02 फरवरी 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली दंगे के दौरान एक वीडियो सामने आया था, जिसमें 23 वर्षीय फैजान जमीन पर घायल पड़ा नजर आ रहा था। फैजान की मौत के एक साल बाद दिल्ली पुलिस ने उच्च न्यायालय को बताया कि वे अभी भी उस वीडियो में देखे गए सुरक्षाकर्मियों की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली दंगों के दौरान जमीन पर घायल पड़े युवकों से सुरक्षाकर्मी वंदे मातरम् और राष्ट्रगान गाने के लिए मजबूर कर रहे थे।
अपनी पड़ताल के दौरान ‘दिल्ली दंगा राष्ट्रगान’ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें 25 फरवरी 2021 को BBC News Hindi के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, फ़रवरी 2020 में दिल्ली में दंगे हुए थे और इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली से एक वीडियो वायरल हुआ था। बतौर रिपोर्ट, वीडियो में कुछ घायल लोग सड़क पर पड़े थे, जिन्हें जबरन पीटते हुए राष्ट्रगान और वन्दे मातरम् गवाया जा रहा था। BBC News Hindi द्वारा अपलोड किए गए वीडियो के शुरुआती 26 सेकेंड में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखा जा सकता है।
इससे पूर्व भी उज्जैन में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की पुलिस द्वारा जमकर पिटाई के नाम पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। Newschecker की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ हो गया कि कश्मीर में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले राजस्थानी युवकों की पुलिस द्वारा जमकर पिटाई की गई, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो फरवरी 2020 में देश की राजधानी दिल्ली में हुए दंगे का है।
Result: Misplaced Context
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in