सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि मॉडल तथा अभिनेत्री पूनम पांडेय के पति सैम अहमद बॉम्बे द्वारा उनकी बेरहम पिटाई के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाल ही में अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली मॉडल तथा अभिनेत्री पूनम पांडेय (Poonam Pandey) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. हालांकि, इस बार उनका नाम किसी विवाद के चलते नहीं बल्कि उनके पति सैम अहमद बॉम्बे द्वारा कथित तौर पर उनकी पिटाई के बाद सुर्ख़ियों में आया है.
पूनम पांडेय तथा सैम अहमद बॉम्बे (Sam Bombay Ahmed) की सगाई पिछले वर्ष जुलाई माह में तथा शादी उसी वर्ष 10 सितंबर को हुई थी. पेशे से फिल्ममेकर सैम अहमद बॉम्बे के खिलाफ पूनम पांडेय ने शादी के महज तीन हफ्ते बाद ही मारपीट का मामला दर्ज कराया था.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि मॉडल तथा अभिनेत्री पूनम पांडेय के पति सैम अहमद बॉम्बे द्वारा उनकी बेरहम पिटाई के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Fact Check/Verification
मॉडल तथा अभिनेत्री पूनम पांडेय के पति सैम अहमद बॉम्बे द्वारा उनकी बेरहम पिटाई के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने तस्वीर में दिख रहे दृश्य की सहायता से ‘पूनम पांडेय अस्पताल’ कीवर्ड्स के साथ वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें वायरल तस्वीर से मिलती जुलती दो अन्य तस्वीरें दिखीं.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में मौजूद पहली तस्वीर की सहायता से हमें दैनिक जागरण द्वारा 15 सितंबर, 2018 को प्रकाशित रिपोर्ट प्राप्त हुई. दैनिक जागरण की इस रिपोर्ट के अनुसार, ‘पूनम हत्याकांड की एकमात्र चश्मदीद अर्शी पांडे 18 दिन बाद गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई। दोपहर में परिजन उसे लेकर घर चले गए। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर घर पर पुलिस का पहरा रहेगा। दो जवान हर वक्त उसकी सिक्योरिटी में तैनात रहेंगे। इसके अलावा पीएसी कर्मी भी उस इलाके में गश्त करेंगे। गोरापड़ाव निवासी ट्रांसपोर्टर लक्ष्मी दत्त पांडे की पत्नी पूनम पांडे की देर रात घर में घुसकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। वहीं बेटी अर्शी को गंभीर रूप से घायल कर गए। उसके बाद से अर्शी का नैनीताल रोड स्थित कृष्णा अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में उपचार चल रहा था। अस्पताल के डॉ. हरभजन सिंह ने बताया कि भर्ती होने से पहले उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। इसके अलावा जबड़े का ऑपरेशन भी किया गया। हालत में सुधार आने पर दोपहर में परिजन उसे लेकर घर रवाना हो गए।’

गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में मौजूद दूसरी तस्वीर की सहायता से हमें Amit bhadana नामक एक यूट्यूब चैनल द्वारा 24 सितंबर, 2018 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमे हल्द्वानी हत्याकांड में मृतका पूनम पांडे की घायल पुत्री अर्शी पांडे का हत्याकांड को लेकर अहम बयान प्रकाशित किया गया है.
वायरल तस्वीर को लेकर अधिक जानकारी के लिए हमने जब ट्विटर एडवांस्ड सर्च टूल का इस्तेमाल किया तो हमें मृतका की पुत्री के बयान के नाम प्राकशित कई मीडिया रिपोर्ट्स तथा यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुए. हालांकि, इनमें से अधिकांश या तो डिलीट किये जा चुके हैं या वर्तमान में मौजूद नहीं हैं. ETVBharat Uttarakhand द्वारा शेयर की गई एक रिपोर्ट के आर्काइव वर्जन में भी हमें घटना से संबंधित कई अन्य जानकारियां प्राप्त हुईं, लेकिन वायरल तस्वीर को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी.

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मॉडल तथा अभिनेत्री पूनम पांडेय के पति सैम अहमद बॉम्बे द्वारा उनकी बेरहम पिटाई के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के नाम पर शेयर की जा रही यह तस्वीर, दरअसल 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. हालांकि यह सच है कि अभिनेत्री ने अपने पति पर कथित तौर पर मारपीट का आरोप लगाया है, लेकिन वायरल तस्वीर उक्त घटना से संबंधित नहीं है.
Result: Misleading
Our Sources
Report by Dainik Jagran: https://www.jagran.com/uttarakhand/nainital-arshi-discharge-from-hospital-18427951.html
YouTube video published by Amit badhana: https://www.youtube.com/watch?v=Rtm9jWEeIkk
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]