रविवार, जनवरी 12, 2025
रविवार, जनवरी 12, 2025

HomeFact Checkक्या सांसद बनते ही प्रियंका गांधी ने सनातन के खिलाफ एक्स पर...

क्या सांसद बनते ही प्रियंका गांधी ने सनातन के खिलाफ एक्स पर किया पोस्ट? नहीं, वायरल पोस्ट फ़र्ज़ी है

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
पहली बार सांसद बनते ही प्रियंका गाँधी ने एक्स पोस्ट के जरिये सनातन पर हमला बोला है।
Fact
वायरल दावा फ़र्ज़ी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट प्रियंका गाँधी ने नहीं किया है।

वायनाड से लोकसभा उपचुनाव जीतकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पहली बार सदन में संसद सदस्य के रूप में शपथ ली है। अब सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हो रहा है कि पहली बार सांसद बनते ही प्रियंका गाँधी ने एक्स पोस्ट के जरिये सनातन पर हमला बोला है। हालांकि, जांच में हमने पाया कि यह दावा फ़र्ज़ी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट प्रियंका गाँधी ने नहीं किया है।

सोशल मीडिया पर एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट प्रियंका गाँधी का बताते हुए वायरल है। स्कीनशॉट में प्रियंका गांधी की तस्वीर लगी हुई है और अकाउंट का नाम ‘प्रियंका गांधी आईएनसी’ लिखा हुआ है। पोस्ट में लिखा है, “भारत मूर्खों का देश है जहाँ सरकार लोगो के पीने के पानी पर नही बल्कि ढोंगी और पाखंडियों के शाही स्नान पे करोडो खर्च करती है।” इस पोस्ट को कुंभ मेले पर प्रियंका गाँधी की टिप्पणी बताया गया है। ज्ञात हो कि हर 12 साल में भारत के 4 प्रमुख तीर्थ स्थलों पर महाकुम्भ का आयोजन होता है, जिनमें प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन शामिल हैं। इस बार महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 को प्रयागराज में होने वाला है।

8 दिसंबर 2024 को फेसबुक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में लिखा है, “पहली बार सांसद बनते ही प्रियंका गांधी का सनातन पर सीधा हमला। ये बहन भाई की जोड़ी चुनावों में ही हिंदू बनने का नाटक करती है।”

प्रियंका गाँधी ने एक्स पोस्ट के जरिये सनातन पर हमला बोला
Courtesy: fb/@Uchhrang Jethwa

यह दावा हमें हमारी व्हाट्सएप टिप-लाइन (9999499044) पर भी मिला है।

Whatsapp User

Fact Check/Verification

जांच में हमने दावे से संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे कि पुष्टि करती हो कि प्रियंका गाँधी ने एक्स के जरिये सनातन पर हमला बोला है।

एक्स पोस्ट को गौर से देखने पर हमने पाया कि इसके टेक्स्ट में बहुत सी गलतियां है। वर्तनी की ऐसी गलतियां प्रियंका गाँधी के पोस्ट्स में नहीं मिलती हैं। इसलिए हमें इस पोस्ट की विश्वसनीयता पर शक हुआ।

Viral Screenshot

ज्ञात हो कि वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर 2024 को आये थे, जिसमें जीत हासिल करने के बाद प्रियंका गाँधी ने 28 नवंबर 2024 को लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली थी। प्रियंका गाँधी के आधिकारिक एक्स अकाउंट को खंगालने पर हमें 23 नवंबर से अभी तक के पोस्ट में ‘सनातन पर हमले’ या कुंभ मेले से जुड़ा कोई पोस्ट नहीं मिला। हालांकि 23 नवंबर को प्रियंका गाँधी ने एक पोस्ट के जरिए वायनाड के लोगों को धन्यवाद दिया था। इस दौरान हमने पाया कि प्रियंका गाँधी के आधिकारिक एक्स अकाउंट का यूजर नेम ‘@priyankagandhi’ है, जबकि वायरल स्क्रीनशॉट में नजर आ रहा यूजर नेम ‘@PriyankagaINC’ है। साथ ही दोनों में नजर आ रही डिस्प्ले पिक्चर भी अलग हैं।

Comparison between Viral Screenshot and Priyanka Gandhi’s X.

वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर हमने पाया कि यह स्क्रीनशॉट वर्षों से सोशल मीडिया पर मौजूद है। यह स्क्रीनशॉट 9 फरवरी 2019 को किये गए फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में भी नजर आया। जांच में हमने पाया कि 11 फरवरी 2019 को कांग्रेस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से प्रियंका गाँधी के एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आने की जानकारी दी थी। इस पोस्ट में भी प्रियंका गाँधी के हैंडल का नाम ‘@priyankagandhi’ ही लिखा है।

X/@INCIndia

वहीं ‘@PriyankagaINC’ यूजर नेम से बना अकाउंट फिलहाल एक्स पर मौजूद नहीं है।

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि प्रियंका गाँधी ने एक्स पोस्ट के जरिये सनातन पर हमला नहीं बोला है। वायरल दावा फ़र्ज़ी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट प्रियंका गाँधी ने नहीं किया है।

Result: False

Update- इस लेख को 12.12.2024 को अपडेट किया गया है।

Sources
Official X handle of Priyanka Gandhi.
Official X handle of Congress.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular