Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि एक रिपोर्टर ने अध्यापकों की जगह छात्रों को पढ़ा रहे दूसरे लोगों को पकड़ लिया.

Fact
रिपोर्टर ने अध्यापकों की जगह बच्चों को पढ़ा रहे दूसरे लोगों को पकड़ लिया, दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि वीडियो को Harsh Rajput नामक एक कंटेंट क्रिएटर द्वारा अपलोड किया गया है.

Harsh Rajput नामक उक्त क्रिएटर के पेज पर हमें यह जानकारी मिली कि वे रिपोर्टर होने का अभिनय करते हुए ऐसे ही कई वीडियो प्रकाशित कर चुके हैं. बता दें कि उक्त क्रिएटर द्वारा शेयर किये गए वीडियो को खंगालने पर हमें पेज द्वारा 19 जुलाई, 2022 को “DHAKAD REPORTER IN SCHOOL | HARSH RAJPUT” डिस्क्रिप्शन के साथ शेयर किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है. बता दें कि वीडियो के शुरुआत में ही क्रिएटर ने यह साफ किया है कि वायरल वीडियो काल्पनिक है तथा इसका सच से कोई लेना देना नहीं है.

Harsh के पेज से हमें यह जानकारी मिली कि उन्होंने यही काल्पनिक वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि रिपोर्टर द्वारा अध्यापकों की जगह छात्रों को पढ़ा रहे दूसरे लोगों को पकड़ने के नाम पर शेयर किया गया यह दावा गलत है. यह वीडियो असल में स्क्रिप्टेड है तथा इसका सच से कोई लेना-देना नहीं है.
बता दें कि पूर्व में भी Newschecker द्वारा ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल की गई है, जिसे यहां और यहां पढ़ा जा सकता है.
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in