Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पैगम्बर मोहम्मद पर पूर्व बीजेपी नेताओं द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद, Redco International कंपनी भारतीय कर्मचारियों को टिकट देकर वापस भेज रही है। यह वीडियो अलग-अलग दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल है।

Fact
वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर QN Qatar नामक चैनल द्वारा 29 मार्च 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में लिखे डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ‘Redco International अपने कर्मचारियों को फ्री टिकट देती हुई।’ गौरतलब है कि यह वही वीडियो है जो अभी सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
इससे स्पष्ट है कि यह वीडियो तीन महीना पुराना है और इसका पैगम्बर मोहम्मद को लेकर चल रहे हालिया विवाद से कोई मतलब नहीं है। इसके अलावा, हमें 26 मार्च 2022 को अपलोड किया गया एक और वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक व्यक्ति ‘रेडको इंटरनेशनल’ के बोर्ड के बाहर लोगों को संबोधित कर रहा है। ‘Redco International’ के कर्मचारियों द्वारा हुए प्रोटेस्ट का वीडियो मार्च 2022 में कई और यूट्यूब चैनल ने भी डाला था। जिसे आप यहां देख सकते हैं।
हमने अधिक जानकारी के लिए ‘Redco International’ को मेल के माध्यम से संपर्क करने को कोशिश की है। जवाब आने पर आर्टिकल को अपडेट किया जाएगा।
हम आधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं करते कि वीडियो कब का है, लेकिन इतना स्पष्ट है कि यह वायरल वीडियो, पैगम्बर मोहम्मद पर पूर्व बीजेपी नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा की गई विवादित टिप्पणी से उपजे विवाद से करीब 3 महीने पहले ही इंटरनेट पर मौजूद है।
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in