Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
दिल्ली विधानसभा चुनावों में नूपुर शर्मा की एंट्री हो चुकी है.
Fact
वायरल वीडियो करीब एक साल पुराना है.
निलंबित भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनकी एंट्री हो चुकी है और वे भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो करीब एक साल पुराना है, जब उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में दिल्ली में आयोजित हुए जन जागरण यात्रा में हिस्सा लिया था.
गौरतलब है कि साल 2022 में भाजपा के दो तत्कालीन नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद यह विवाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक चला गया था. विवाद बढ़ने के बाद 5 जून 2022 को भाजपा ने दोनों नेताओं को पार्टी से बाहर करते हुए इनके बयानों से दूरी बना ली थी.
वायरल वीडियो करीब 16 सेकेंड का है, जिसमें नूपुर शर्मा सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में भगवा झंडा लहराते हुए चल रही है. इस दौरान उसके साथ चल रहे कई अन्य लोग भी भगवा झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है,जिसमें लिखा हुआ है “दिल्ली विधानसभा चुनावों में हिंदू शेरनी नूपुर शर्मा की एंट्री हो चुकी है. भाजपा की तरफ से नूपुर शर्मा भावी मुख्यमंत्री का चेहरा हैं”.
Newschecker ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया तो यह वीडियो एक X अकाउंट से 14 जनवरी 2024 को ट्वीट किया हुआ मिला. इस वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि “निलंबित भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा ने दिल्ली में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हुए एक जन जागरण यात्रा में हिस्सा लिया था”.
इसके अलावा, हमें यह वीडियो न्यूज आउटलेट JIST द्वारा अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट में भी मिला. इस वीडियो रिपोर्ट में भी इसे दिल्ली में आयोजित हुए जन जागरण यात्रा का ही बताया गया था.
इस दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो से जुड़े अनेक दृश्य मौजूद थे. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि देश की राजधानी दिल्ली में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर निकाले गए जन-जागरण यात्रा में नूपुर शार्म लंबे समय के बाद सार्वजनिक रूप से दिखीं.
हमारी जांच में अभी तक मिले साक्ष्यों से यह तो स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो अभी का नहीं, बल्कि करीब एक वर्ष पुराना है.
इसके बाद हमने नूपुर शर्मा की भाजपा में दोबारा वापसी और उनको मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट किए जाने वाले दावे की पड़ताल की. हमें इस दौरान रिपोर्ट लिखे जाने तक ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह बताया गया हो कि भाजपा ने नूपुर शर्मा का निलंबन वापस ले लिया है.
हमने अपनी जांच में भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है, और ना ही पार्टी की तरफ से इस तरह की कोई अधिकृत सूचना दी गई है.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि नूपुर शर्मा का यह वीडियो हाल का नहीं, बल्कि करीब एक साल पुराना है.
Our Sources
Video Tweeted by Megh Updates on 14th Jan 2024
Video Report by JIST on 15th Jan 2024
Article Published by AAJ TAK on 14th Jan 2024
Telephonic Conversation with BJP Spokesperson Shazia Ilmi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
March 12, 2025
Runjay Kumar
March 11, 2025
Runjay Kumar
March 10, 2025