Authors
Claim
उद्धव ठाकरे ने किया राहुल गांधी को झुककर प्रणाम.
Fact
वायरल तस्वीर एडिटेड है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को झुककर प्रणाम करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को असल मानकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. यह तस्वीर उद्धव ठाकरे के हालिया दिल्ली दौरे के दौरान ली गई दो अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर तैयार किया गया है.
वायरल तस्वीर में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आगे झुककर हाथ जोड़े हुए दिख रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी के हाथ में गुलदस्ता भी मौजूद है. इसके अलावा पीछे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे भी मौजूद हैं.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित न्यूज रिपोर्ट्स खंगाली, तो द हिंदू की वेबसाइट पर 7 अगस्त 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, उद्धव ठाकरे ने अपने पुत्र आदित्य ठाकरे और राज्यसभा सांसद संजय राउत के साथ राहुल गांधी से 7 अगस्त 2024 को मुलाकात की थी. ये मुलाक़ात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी. इस दौरान खड़गे स्वयं भी मौजूद थे.
इसके बाद हमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के X अकाउंट पर 7 अगस्त 2024 को इस मुलाकात की अपलोड की गई कुछ तस्वीरें भी मिली.
इस दौरान हमें एक तस्वीर वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती मिली. हालांकि, असल तस्वीर में भी राहुल गांधी गुलदस्ता पकड़े और मल्लिकार्जुन खड़गे पीछे नजर आ रहे थे. लेकिन उक्त तस्वीर में उद्धव ठाकरे झुके नहीं बल्कि राहुल गांधी के साथ ही खड़े नजर आ रहे थे.
हमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के X अकाउंट के स्क्रॉल करने पर 8 अगस्त 2024 को अपलोड की गई एक अन्य तस्वीर भी मिली, जिसमें उद्धव ठाकरे वायरल तस्वीर की तरह ही झुके नजर आ रहे थे. हालांकि ये तस्वीर उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल के माता पिता की मुलाक़ात की थी.
जब हमने अरविंद केजरीवाल के माता पिता के साथ उद्धव ठाकरे के मुलाक़ात की तस्वीर और राहुल गांधी के साथ मुलाक़ात वाली तस्वीर का मिलान किया तो पाया कि वायरल तस्वीर इन्हीं दोनों तस्वीरों को ही एडिट कर तैयार किया गया है. इसे आप नीचे मौजूद तस्वीर से समझ सकते हैं.
हमें शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के X अकाउंट से 14 अगस्त 2024 को किया गया एक ट्वीट भी मिला, जिसमें पार्टी ने भी बताया है कि ये दोनों तस्वीर अलग-अलग मुलाकात की तस्वीरों को जोड़कर तैयार की गई है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर उद्धव ठाकरे के हालिया दिल्ली दौरे के दौरान ली गई दो अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर तैयार किया गया है.
Result: Altered Image
Our Sources
Several tweets by Shivsena UBT X account on 7th, 8th, and 14th August 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z