सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि बीजेपी सांसद रवि किशन ने दलित के घर मजबूरी में खाया खाना और उन्हें दलित के पसीने से बदबू आती है। वायरल वीडियो में रवि किशन एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में रवि किशन अपने साथ बैठे व्यक्ति से कहते हैं, “तुम लोगों का पसीना ऐसा महक रहा है ना कि क्या बोलें।”
फेसबुक यूजर CP Meghwanshi ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भाजपा सांसद रवि किशन (ब्राह्मण) ने दलित के घर मज़बूरी में खाना खाया? दलित का पसीना महकता है उससे बदबू आती है?”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
वहीं, फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये ढोंगी बनते हैं दलितों के मसीहा भाजपा सांसद रविकिशन ने दलित के घर मजबूरी में खाना खाया दलित का पसीना महकता है उससे बदबू आती हैं.”
(उपरोक्त पोस्ट अक्षरश: लिखा गया है।)
ट्विटर पर एक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सांसद रवि किशन ने दलित के घर मज़बूरी में खाना खाया? दलित का पसीना महकता है उससे बदबू आती है?? ये है भाजपा का असली चरित्र ।
शर्म आती है ऐसे लोगो को नेता कहते हुए.”
(उपरोक्त ट्वीट अक्षरश: लिखा गया है।)
यूपी में अगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। नेतागण जनता के दिलों में उतरने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिनों गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे एक दलित के घर भोजन कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होते ही रवि किशन को काफी ट्रोल किया जाने लगा। कई अन्य पार्टियों के लोगों ने रवि किशन को दलित विरोधी बता दिया। लोगों का कहना था कि रवि किशन और उनके साथ भोजन करने वाले गरीब के खाने के बर्तन में अंतर है। अब सोशल मीडिया पर अब एक अन्य वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रवि किशन ने दलित के घर मजबूरी में खाया खाना।
Fact Check/Verification
बीजेपी सांसद रवि किशन ने दलित के घर मजबूरी में खाया खाना दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए, हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। इसके बाद एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें संबंधित वीडियो से जुड़ी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई।
हमने ‘रवि किशन पसीना’ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च करना आरंभ किया। इस दौरान हमें Punjab Kesari UP के यूट्यूब चैनल पर 17 मई 2020 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ।
वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, रवि किशन का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है। जिसको लेकर उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि वायरल वीडियो तीन साल पुराना है और इसे गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है। पंजाब केसरी की इस वीडियो रिपोर्ट में 35वें सेकेंड से, ‘बीजेपी सांसद रवि किशन ने दलित के घर मजबूरी में खाया खाना’, दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो को देखा जा सकता है।
हमने अपनी पड़ताल में कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें लाइव हिंदुस्तान द्वारा 17 मई 2020 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी सांसद रवि किशन का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर उनके विरोधी उन्हें ‘पसीने’ पर घेरने की कोशिश कर रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, रवि किशन ने मुंबई से एक वीडियो जारी कर कहा कि वायरल किया गया वीडियो 2017 के चुनाव का है। वीडियो में वे पसीने की महक यानी खुशबू की बात कर रहे हैं। लेकिन विरोधियों को उसमें बदबू नज़र आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, रवि किशन एक चुनावी सभा से लौट रहे थे और गाड़ी में उनके समर्थक और स्टॉफ थे। उन्हीं से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने उनके पसीने की महक को लेकर बात की थी।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर ‘बीजेपी सांसद रवि किशन ने दलित के घर मजबूरी में खाया खाना’, दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो दो साल से अधिक पुराना है, जिसे अभी का बताकर शेयर किया गया है।
Result: Misplaced Context
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]