सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ऋषि सुनक ने भारत आने पर ताजमहल के बजाय राम मंदिर जाने की बात कही है.
भगवत गीता पर हाथ रखकर सांसद बनने की शपथ लेने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही उनकी धार्मिक मान्यताओं की भी खूब चर्चा हुई. पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक का हिन्दू धर्म से जुड़ाव दिखाने के लिए कुछ पुरानी तस्वीरें तथा वीडियो भी शेयर किए गए. सुनक को लेकर शेयर किए गए फर्जी दावों का फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।
एक समय हिन्दू होने के लिए गौरवान्वित महसूस करने की बात कहने वाले ऋषि सुनक को लेकर एक और दावा सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वायरल दावे के अनुसार, ऋषि सुनक ने भारत आने पर ताजमहल के बजाय राम मंदिर जाने की बात कही है.
Fact Check/Verification
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा भारत आने पर ताजमहल के बजाय राम मंदिर जाने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने ‘ऋषि सुनक भारत यात्रा ताजमहल राम मंदिर’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जो वायरल दावे का समर्थन करती हो.

इसके बाद हमने ऋषि सुनक के ट्विटर अकाउंट द्वारा Taj Mahal, Ram Temple, Ayodhya, Agra या India कीवर्ड्स को लेकर शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगाला. बता दें कि इस प्रक्रिया में हमें एक भी ऐसा ट्वीट प्राप्त नहीं हुआ, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के पहले या बाद में भारत आने पर ताज महल या राम मंदिर जाने का जिक्र किया हो.
Livemint द्वारा 24 अक्टूबर, 2022 तथा NDTV द्वारा 25 अक्टूबर, 2022 को प्रकाशित लेखों के अनुसार, ऋषि सुनक अपने सास-ससुर से मिलने अक्सर बेंगलुरु आते रहते हैं.
गौरतलब है कि ऋषि सुनक और उनके छोटे से छोटे भारत कनेक्शन को लेकर भी सैकड़ों मीडिया रिपोर्ट्स इंटरनेट पर मौजूद हैं, लेकिन वायरल दावे से संबंधित एक भी मीडिया रिपोर्ट प्रकाशित नहीं की गई है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री के तौर पर ऋषि सुनक द्वारा ऐसा कोई बयान विवादों के घेरे में आ सकता है, ऐसे में इससे संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट ना होना इसके गलत होने का सबूत है. वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने ऋषि सुनक की टीम से भी संपर्क करने का प्रयास किया है. उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा भारत आने पर ताजमहल के बजाय राम मंदिर जाने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक ने अभी तक भारत आने या भारत आने पर ताज महल या राम मंदिर देखने से संबंधित ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
Result: False
Our Sources
Google Search
Twitter Advanced Search
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in