Authors
Claim
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पत्नी और सचिन पायलट की बहन पायल पति से अलग होने के बाद गुजारा भत्ते पर जीवनयापन को विवश हैं.
Fact
उमर अब्दुल्ला की शादी पायल नाथ से हुई थी और सचिन पायलट की बहन का नाम सारिका पायलट है, जिनकी शादी विशाल चौधरी नामक उद्योगपति से हुई है. दावे के उलट सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट उमर अब्दुल्ला की बहन हैं.
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पत्नी और सचिन पायलट की बहन पायल पति से अलग रहने के बाद गुजारा भत्ते पर जीवनयापन को विवश हैं.
राजनैतिक या विस्तारवादी कारणों से शादियों का सैकड़ों वर्षों पुराना इतिहास है. भारत में कई ऐसे नेता हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत या राजनैतिक कारणों से अपने पुत्र-पुत्रियों की शादियां दूसरे नेताओं के पुत्रियों एवं पुत्रों से की है. देश के कानून के अनुसार यदि पति और पत्नी में संबंध-विच्छेद होता है तो ऐसे में पत्नी को जीवनयापन करने के लिए पति द्वारा एक निश्चित राशि देनी पड़ती है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि उमर अब्दुल्ला की पत्नी और सचिन पायलट की बहन पायल पति से अलग रहने के बाद गुजारा भत्ते पर जीवनयापन को विवश हैं.
Fact Check/Verification
उमर अब्दुल्ला की पत्नी और सचिन पायलट की बहन पायल के गुजारा भत्ते पर आश्रित होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘omar abdullah wife alimony’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें India Today द्वारा 28 अप्रैल, 2018 को प्रकाशित एक लेख मिला, जिससे यह जानकारी मिलती है कि यह खबर हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि साल 2018 की है.
ABP News द्वारा 13 दिसंबर, 2021 को प्रकाशित लेख के अनुसार, उमर अब्दुल्ला की पूर्व पत्नी का असल नाम पायल नाथ है, जिनके पिता रामनाथ सेना में मेजर जनरल के पद से सेवानिवृत्त हैं.
इसी प्रकार India Today द्वारा 30 नवंबर, 2010 को प्रकाशित लेख में भी उमर अब्दुल्ला की पत्नी का असल नाम पायल नाथ ही बताया गया है.
अब हमने सचिन पायलट की बहन के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. इस प्रक्रिया में हमें Jansatta द्वारा 15 जुलाई, 2020 को प्रकशित लेख से यह जानकारी मिली कि सचिन पायलट की बहन का नाम सारिका पायलट है जिन्होंने साल 2000 में उद्योगपति विशाल चौधरी से शादी की थी. गौरतलब है कि लेख में यह जानकारी भी दी गई है कि सचिन पायलट की शादी उमर अब्दुल्ला की बहन सारा के साथ हुई है.
Indian Express द्वारा 14 जून, 2009 को प्रकाशित लेख में अब्दुल्ला और पायलट परिवार के बीच रिश्तों पर गहनता से प्रकाश डाला गया है. लेख में यह जानकारी दी गई है कि उमर अब्दुल्ला की शादी पायल नाथ से हुई है तथा सचिन पायलट की शादी उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला से हुई है.
हमने यह भी जानने का प्रयास किया कि क्या पत्रिका द्वारा सच में यह खबर प्रकाशित की गई थी. इस प्रक्रिया में हमें पत्रिका की वेबसाइट पर तो यह खबर नहीं मिल पाई, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा साल 2018 में शेयर किए गए पोस्ट्स में इस खबर को भ्रामक बताते हुए इसे प्रकाशित करने के लिए संस्था की आलोचना की गई है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि उमर अब्दुल्ला की पत्नी और सचिन पायलट की बहन पायल के गुजारा भत्ते पर आश्रित होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. उमर अब्दुल्ला की शादी पायल नाथ से हुई थी और सचिन पायलट की बहन का नाम सारिका पायलट है जिनकी शादी विशाल चौधरी नामक उद्योगपति से हुई है. दावे के उलट सचिन पायलट की पत्नी सारा पायलट उमर अब्दुल्ला की बहन हैं.
Result: Partly False
Our Sources
Article published by India Today on 28 April 2018
Article published by ABP News on 13 December 2021
Article published by India Today on 30 November 2010
Article published by Jansatta on 15 July 2020
Article published by Indian Express on 14 June 2009
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in