गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024

HomeFact Checkईडी की हिरासत में सत्येंद्र जैन के मुंह से खून निकलने का...

ईडी की हिरासत में सत्येंद्र जैन के मुंह से खून निकलने का यह दावा भ्रामक है

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

हवाला के एक कथित मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की एक तस्वीर काफी वायरल है। कार में बैठे सत्येंद्र जैन के मुंह से खून निकलता दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा कि हिरासत में उनकी तबियत खराब हो गई। पंजाब केसरी समेत कई मीडिया वेबसाइट्स ने भी इस तस्वीर को अपनी रिपोर्ट्स में प्रकाशित किया है।

सत्येंद्र जैन के मुंह से खून
Image Courtsey: Punjab Kesari
सतेंद्र जैन के मुंह से खून
Image Courtsey: Navbharat Times
सतेंद्र जैन के मुंह से खून
Image Courtsey: Khabar Top

इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और समर्थकों ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है।

इसके अलावा, आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले दिनों सत्येंद्र जैन की रिहाई को लेकर एक प्रोटेस्ट हुआ था। उस प्रोटेस्ट में भी वायरल तस्वीर का एक पोस्टर नज़र आया था।
सतेंद्र जैन के मुंह से खून
Image Courtsey: Facebook/ Aam Aadmi Party Paschim Vihar

दरअसल, ईडी ने सत्येंद्र जैन को एक कथित मनी लांड्रिंग मामले में 30 मई को गिरफ्तार किया था। जैन की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया। अब इस मामले पर 18 जून को फैसला आएगा। इससे पहले 9 जून को कोर्ट से बाहर निकलते वक्त सत्येंद्र जैन की तबीयत भी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया था।

इसी बीच एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि ईडी द्वारा पूछताछ के लिए ले जाए जा रहे कार में बैठे सतेंद्र जैन के मुंह से खून निकलने लगा।

Fact Check/Verification

दावे का सच जानने के लिए कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च करने पर, हमें ‘Live Mint’ द्वारा 13 जून 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। बतौर रिपोर्ट, सत्येंद्र जैन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। रिपोर्ट में जो तस्वीर मौजूद है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर से काफी मिलती जुलती है। तस्वीर के डिस्क्रिप्शन में फोटो का क्रेडिट समाचार एजेंसी एएनआई को दिया गया है।

Courtsey: Live Mint

 

इसके बाद हमने ‘ANI Satyendra Jain’ कीवर्ड को ट्विटर पर सर्च किया। हमें ANI के फोटो पत्रकार राहुल सिंह द्वारा 10 जून को किया गया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में एक तस्वीर संलग्न है, जो वायरल तस्वीर से काफी मिलती जुलती है, लेकिन इस तस्वीर में सत्येंद्र जैन के चेहरे पर खून जैसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। इस तस्वीर के साथ लिखा गया है कि यह तस्वीर उस वक्त की है, जब 9 जून, 2022 को सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू जिला न्यायालय से ईडी कार्यालय ले जाया जा रहा था।

हमने राहुल सिंह द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर और वायरल तस्वीर का तुलनात्मक विश्लेषण किया। दोनों तस्वीरों में सत्येंद्र जैन और उनके बगल में बैठे व्यक्ति के कपड़ों का रंग एक है। दोनों तस्वीरों में कार के बाहर का दृश्य भी लगभग एक जैसा ही है।

सतेंद्र जैन के मुंह से खून
Image Comparision Newschecker

Newschecker (हिंदी) ने वायरल तस्वीर की सत्यता जानने के लिए राहुल सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “सोशल मीडिया पर सत्येंद्र जैन की जो तस्वीर वायरल है, उसे मैंने 9 जून को विद्युत भवन के पास क्लिक की थी। उस वक्त सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से ईडी ऑफिस ले जाया जा रहा था। उस दौरान मैंने कुछ सेकेंड में एक के बाद एक कई तस्वीरें क्लिक की थीं, जिसमें से तीन तस्वीरें एएनआई के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जिस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा कि सत्येंद्र जैन के मुंह से खून निकल रहा था, दरअसल वो एक पेड़ का रिफ्लेक्शन था, जो उक्त उनके चेहरे पर पड़ रही है। हालांकि, मैंने अपने कैमरे का फोकस बाउंस कर दिया था, लेकिन फिर भी पेड़ का कुछ रिफ्लेक्शन वायरल तस्वीर में आ गया।”

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सत्येंद्र जैन की यह तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है। वायरल तस्वीर में सत्येंद्र जैन के मुंह से खून नहीं निकल रहा था।

Result: False Context/Missing Context

Our Sources

Image Published in Live Mint Report on June 13, 2022

Tweet by ANI Journalist Rahul Singh on June 10, 2022

Telephonic Conversation with ANI Journalist Rahul Singh

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Most Popular