Authors
Claim
सरकार गर्भवती महिलाओं को प्रतिमाह 36,000 रूपए दे रही है।
6 मार्च 2024 एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि सरकार गर्भवती महिलाओं को प्रतिमाह 36,000 रूपए दे रही है। दावे में कहा गया है कि केंद्र सरकार ‘प्रसूति सहायता योजना’ के तहत यह लाभ दे रही है। पोस्ट में कहा गया है कि इस योजना का लाभ पाने के लिए ojasclub.com नामक वेबसाइट पर प्रसूति सहायता योजना खोजकर उस पर आवेदन करना होगा।
Fact
इस दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च से केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रतिमाह 36,000 रूपए दिए जाने के संबंध में जानकारी खोजी। इसके परिणाम में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।
जांच में आगे हमने ‘प्रसूति सहायता योजना’ से जुड़ी जानकारी को खोजा। हमने पाया कि यह योजना केंद्र नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही है।
‘प्रसूति सहायता योजना’ के बारे में मध्य प्रदेश की श्रम सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार, यह योजना मण्डल द्वारा वर्ष 2004 से संचालित है। यह योजना पंजीकृत महिला निर्माण श्रमिक या पंजीकृत पुरूष निर्माण श्रमिक की पत्नियों के लिए ही है। यहाँ बताया गया है कि इस योजना का लाभ मुख्य रूप से तीन प्रसूति तक ही देय है।
जांच में आगे हमने पाया कि इस योजना के तहत प्रसूति सहायता के रूप में कुल 16 हजार रूपए की राशि दो किश्तों में दी जाती है।
पड़ताल में आगे हमने दावे के साथ शेयर की गयी beacons.ai/ojasclub वेबसाइट को भी जांचा। यह वेबसाइट हमें संदिग्ध लगी, इसलिए हमने वेबसाइट को स्कैम डिटेक्टर पर चेक किया। जांच में हमने पाया कि यह वेबसाइट ‘मीडिया क्रिएटर्स’ क्षेत्र से संबंधित है।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को प्रतिमाह 36,000 रूपए दिए जाने का यह दावा भ्रामक है।
Result: Partly False
Sources
https://www.scam-detector.com/
https://labour.mp.gov.in/Public/Pages/Schemes/PrasutiSahayta.aspx
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z