Claim
एक महिला ने अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ शादी करने से इनकार कर दिया।

Fact
हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें मौजूद कथित दूल्हा-दुल्हन पहले भी एक बार वायरल हुए वीडियो में नज़र आए थे। उस वक्त हमारी पड़ताल में वीडियो स्क्रिप्टेड निकला था। हमें अपनी पड़ताल में उस वक्त वायरल हुआ वीडियो asliashishmishra नामक इंस्टाग्राम पेज पर मिला था। इस इंस्टाग्राम पेज पर कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वीडियो में नज़र आ रहे लोगों को लेकर इसी तरह का सेट बनाकर कई और वीडियो भी बनाए गए हैं। इन वीडियो को आप यहां और यहां देख सकते हैं।
हमने अधिक जानकारी के लिए इस इंस्टाग्राम पेज के एडमिन से संपर्क किया। अपना नाम आशीष मिश्र बताने वाले इस शख्स ने हमें बताया, “ये असल घटना नहीं है। वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है। वीडियो में नज़र आ रहे सभी लोग हमारे साथी कलाकार हैं और हम बिहार के सीतामढ़ी में वीडियो बनाने का कार्य करते हैं।” उन्होंने हमें बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उन्होंने बहुत पहले अपलोड किया था, लेकिन वायरल होने के बाद एक बार फिर से दो दिन पहले अपने पेज पर अपलोड किया है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल दूल्हा-दुल्हन का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे लोग सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
Result:Missing Context
Our Sources
Ashish Mishra Instagram Page
Conversation with asaliashishmishra page admin
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]