Claim
सोशल मीडिया पर शादी के मंडप का एक वीडियो काफी वायरल है। वीडियो में एक दुल्हा-दुल्हन बैठे नज़र आ रहे हैं और इसी बीच एक व्यक्ति अचानक से दुल्हन के पीछे आता है और उसके माथे पर सिन्दूर लगाने लगता है। इसके बाद वह व्यक्ति दुल्हन को अपने साथ ले जाने लगता है। कई लोग इस वीडियो को सच मानकर शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा, Zee News और AsiaNet News जैसे कई मीडिया पोर्टल्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए और उसके बाद एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें asliashishmishra नामक इंस्टाग्राम पेज पर 25 मई 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो के हिस्से को देखा जा सकता है। इस इंस्टाग्राम पेज पर कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वीडियो में नज़र आ रहे लोगों के लेकर इसी तरह का सेट बनाकर कई और वीडियो भी बनाए गए हैं। इन वीडियो को आप यहां और यहां देख सकते हैं।
वीडियो में नज़र आ रहे लोगों को लेकर अलग अलग मौकों पर अन्य वीडियो भी बनाए गए हैं। इससे साफ है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है।
हमने अधिक जानकारी के लिए इस पेज के एडमिन आशीष मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “ये असल घटना नहीं है, बल्कि एक कॉमेडी वीडियो है। वीडियो में नज़र आ रहे सभी लोग हमारे साथी कलाकार हैं और हम बिहार के सीतामढ़ी में वीडियो बनाने का कार्य करते हैं।”
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल दुल्हा-दुल्हन का यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे लोग सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
Result:False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in