Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एसडीएम ज्योति मौर्या के घर पर CBI ने छापा मारा है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें ऐसी कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल दावे की पुष्टि की गई हो।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए Invid टूल्स की मदद से कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें ‘इंडिया टीवी’ के यूट्यूब चैनल पर दिसंबर 2021 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो के अंश देखे जा सकते हैं। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी का वीडियो है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान 90 करोड़ के कैश बरामद हुए थे और 160 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ था।

पड़ताल के दौरान हमने एसडीएम ज्योति मौर्या से संपर्क करने का प्रयास किया। उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा।
Result: False
Our Sources
Video Published on Youtube Channel India TV on December 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in