रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या शाहरूख खान ने IIFA अवॉर्ड शो में आयुष्मान खुराना को नीचा...

क्या शाहरूख खान ने IIFA अवॉर्ड शो में आयुष्मान खुराना को नीचा दिखाने के लिए उनके सिर पर फोड़ी थी बोतल?

फेसबुक पर 45 सेकेंड की एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। यह वीडियो IIFA अवॉर्ड शो की है और इसमें अभिनेता शाहीद कपूर, शाहरूख खान और आयुष्मान खुराना को एक साथ देखा जा सकता है। वीडियो में शाहरूख खान आयुष्मान खुराना के सिर पर एक कांच की बोतल को फोड़ रहे हैं और सबके सामने उनका मज़ाक भी उड़ा रहे हैं।

https://www.facebook.com/100006333214123/videos/2672574292963652

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरू किया। कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें कई परिणाम मिले।

शाहरूख खान आशुषमान खुराना के सिर पर एक कांच की बोतल को फोड़ रहे हैं

पड़ताल के दौरान हमें Hindustan Times और SPOTBOYE द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। इसके मुताबिक यह वीडियो IIFA (International Indian Film Academy) अवॉर्ड की है। यह वीडियो उस दौरान की है जब आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘विकी डोनर’ रिलीज हुई थी।

शाहरूख खान आशुषमान खुराना के सिर पर एक कांच की बोतल को फोड़ रहे हैं

अधिक खोजने पर हमें पत्रिका द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक इस वीडियो में शाहिद कपूर और शाहरूख खान सभी नए स्टार्स की रैगिंग कर रहे थे। तीनों स्टार्स स्टेज पर हंसी मजाक भी कर रहे थे। फिर तभी शाहरूख आयुष्मान के सिर पर बोतल फोड़ देते हैं। यह पूरी वीडियो केवल हंसी मजाक की थी।

शाहरूख खान आशुषमान खुराना के सिर पर एक कांच की बोतल को फोड़ रहे हैं

फेसबुक सर्च करने पर हमें IIFA के आधिकारिक पेज पर अपलोड की गई एक वीडियो मिली।

https://www.facebook.com/IIFA/videos/413617556202636

YouTube खंगालने पर हमें Rayoma Mahmoud नामकचैनल पर अपलोड की गई एक वीडियो मिली। यह वीडियो 6 साल पुरानी यानि 28 नवंबर, 2013 की है।  

अधिक खोजने पर हमें Asianet newsable द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। इसके मुतबाकि शाहरूख द्वारा आयुष्मान के सिर पर फोड़ी गई बोतल असली नहीं थी। IIFA अवॉर्ड शो में आशुषमान केवल चोट लगने की एक्टिंग कर रहे थे। यह सभी पहले से ही स्क्रिपटिड था।

शाहरूख खान आशुषमान खुराना के सिर पर एक कांच की बोतल को फोड़ रहे हैं

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि IIFA अवॉर्ड की हंसी मजाक की वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो में शाहरुख खान ने आयुष्मान के सिर पर असली बोतल नहीं फोड़ी थी। इस तरह के अवॉर्ड शो स्क्रिप्टि्ड होते हैं।

Result: Misleading


Our Sources

Hindustan Times https://www.hindustantimes.com/bollywood/when-shah-rukh-broke-a-bottle-on-ayushmann-khurrana-s-head-shahid-kapoor-took-his-acting-exam-watch-throwback-video/story-USvNiH70xaKxaQO8O5XjLM.html

Spotboye https://www.spotboye.com/bollywood/news/shah-rukh-khan-and-shahid-kapoor-break-a-bottle-on-ayushmann-khurrana-the-video-is-breaking-the-internet/5dd502e887fb571eff7e4271

Patrika https://www.patrika.com/bollywood-news/shahrukh-khan-broken-bottle-on-ayushmann-khurrana-head-video-viral-5399776/

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=48U154-x7eY

Asianet News https://newsable.asianetnews.com/gallery/entertainment/jealous-shah-rukh-khan-smashes-glass-bottle-on-ayushmann-khurrana-s-head-what-happened-next–qa1tjd#image4


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular