Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
फेसबुक पर 45 सेकेंड की एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। यह वीडियो IIFA अवॉर्ड शो की है और इसमें अभिनेता शाहीद कपूर, शाहरूख खान और आयुष्मान खुराना को एक साथ देखा जा सकता है। वीडियो में शाहरूख खान आयुष्मान खुराना के सिर पर एक कांच की बोतल को फोड़ रहे हैं और सबके सामने उनका मज़ाक भी उड़ा रहे हैं।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरू किया। कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें कई परिणाम मिले।

पड़ताल के दौरान हमें Hindustan Times और SPOTBOYE द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। इसके मुताबिक यह वीडियो IIFA (International Indian Film Academy) अवॉर्ड की है। यह वीडियो उस दौरान की है जब आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘विकी डोनर’ रिलीज हुई थी।

अधिक खोजने पर हमें पत्रिका द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक इस वीडियो में शाहिद कपूर और शाहरूख खान सभी नए स्टार्स की रैगिंग कर रहे थे। तीनों स्टार्स स्टेज पर हंसी मजाक भी कर रहे थे। फिर तभी शाहरूख आयुष्मान के सिर पर बोतल फोड़ देते हैं। यह पूरी वीडियो केवल हंसी मजाक की थी।

फेसबुक सर्च करने पर हमें IIFA के आधिकारिक पेज पर अपलोड की गई एक वीडियो मिली।
YouTube खंगालने पर हमें Rayoma Mahmoud नामकचैनल पर अपलोड की गई एक वीडियो मिली। यह वीडियो 6 साल पुरानी यानि 28 नवंबर, 2013 की है।
अधिक खोजने पर हमें Asianet newsable द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली। इसके मुतबाकि शाहरूख द्वारा आयुष्मान के सिर पर फोड़ी गई बोतल असली नहीं थी। IIFA अवॉर्ड शो में आशुषमान केवल चोट लगने की एक्टिंग कर रहे थे। यह सभी पहले से ही स्क्रिपटिड था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि IIFA अवॉर्ड की हंसी मजाक की वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो में शाहरुख खान ने आयुष्मान के सिर पर असली बोतल नहीं फोड़ी थी। इस तरह के अवॉर्ड शो स्क्रिप्टि्ड होते हैं।
YouTube https://www.youtube.com/watch?v=48U154-x7eY
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Salman
November 12, 2025
Runjay Kumar
October 3, 2025
Komal Singh
December 20, 2024