भारत के दौरे पर आए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर/बल्लेबाज डेविड मिलर को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उनकी बेटी का निधन हो गया है. दरअसल, 8 अक्टूबर को डेविड मिलर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक छोटी बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए मिलर ने इस बच्ची को RIP लिखकर श्रद्धांजलि दी थी.

इसी के बाद से सोशल मीडिया पर यह कहा जाने लगा कि भारत में क्रिकेट खेल रहे डेविड मिलर की बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही. कई भारतीय न्यूज़ वेबसाइट्स ने भी खबर चलाई कि डेविड मिलर की बेटी का निधन हो गया है. हालांकि, बाद में इन खबरों को अपडेट किया गया.



Fact Check/Verification
इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें “द इंडियन एक्सप्रेस” की एक खबर मिली. खबर में बताया गया है कि डेविड मिलर की एक बहुत बड़ी प्रशंसक ‘एन’ का निधन हुआ है. वह कैंसर से पीड़ित थी. कुछ और भी खबरों में बताया गया है डेविड मिलर ने इंस्टाग्राम पर जिस बच्ची के निधन के बारे में पोस्ट किया है वह उनकी एक फैन हैं, ना कि उनकी बेटी.
इसके साथ ही हमें इस मामले पर Sports Breeze नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल का पोस्ट भी मिला. पोस्ट में बताया गया है कि बच्ची को मिलर की बेटी बताने की गलती Sports Breeze से भी हो गई थी. लेकिन उस पोस्ट पर डेविड मिलर ने खुद कमेंट किया था कि यह बच्ची उनकी बेटी नहीं है. Sports Breeze ने गलत जानकारी देने के लिए माफी भी मांगी है.
डेविड मिलर ने खुद भी एक मार्च 2017 में अपनी और ‘एन’ की फोटो फेसबुक पर शेयर की थी. इसके अलावा, इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें ऐसी कोई पुख्ता जानकारी भी नहीं मिली कि डेविड मिलर की शादी हो गई है या उनके बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें…हिजाब और महसा अमीनी की मौत का विरोध कर रही टॉपलेस महिला का ये वीडियो ईरान का नहीं है
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि डेविड मिलर की बेटी का निधन वाला दावा झूठा है. डेविड मिलर ने इंस्टाग्राम पर जिस बच्ची के निधन पर दुख जताया था वह उनकी एक फैन थी, ना कि उनकी बेटी.
Result: False
Our Sources
Report of The Indian Express, published on October 10, 2022
Instagram Post of Sports Breeze, shared on October 9, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in