Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
ईरान में लगभग एक महीने से हिजाब विरोधी प्रदर्शन चल रहा है. जबरन हिजाब पहनने के खिलाफ ईरानी महिलाएं सड़कों पर हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर टॉपलेस महिला का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो साथ दावा है कि अब ईरान में महिलाएं टॉपलेस होकर हिजाब का विरोध कर रही हैं.
वायरल वीडियो में एक महिला लोगों की भीड़ के बीच भाषण देते नजर आ रही है. महिला ने शरीर के ऊपरी हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं पहना है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि हिजाब हटाने, फेंकने, जलाने के बाद अब ईरानी महिलाएं अपने कपड़े हटाकर प्रदर्शन कर रही हैं.
दरअसल, ईरान में 22 साल की एक लड़की महसा अमीनी की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. महसा को ईरान की धार्मिक पुलिस ने सही से हिजाब ना पहनने के आरोप में 13 सितंबर 2022 को गिरफ्तार किया था. तीन दिन बाद पुलिस हिरासत में ही उनकी मौत हो गई. तब से ही ईरान में हिजाब के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है. विरोध में महिलाएं हिजाब जला रही हैं और अपने बाल काट रही हैं. इस आंदोलन में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है. इसी के मद्देनजर फेसबुक और ट्विटर पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें “Radio Zamaneh” नाम के एक वेरीफाइड हैंडल का ट्वीट मिला. “Radio Zamaneh” फारसी भाषा का एक न्यूज़ पोर्टल/रेडियो स्टेशन है जिसे नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम से चलाया जाता है.
1 अक्टूबर 2022 को किए गए “Radio Zamaneh” के इस ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद है. साथ ही, ट्वीट में फारसी में लिखा है कि वीडियो में नजर आ रही टॉपलेस महिला नीलोफर फौलादी नाम की एक आर्टिस्ट हैं जो जबरन हिजाब और महसा अमीनी की मौत का विरोध कर रही हैं. लेकिन ट्वीट में यह भी बताया गया है कि यह विरोध प्रदर्शन नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में हुआ था.
“Radio Zamaneh” के एक पत्रकार ने भी एम्स्टर्डम में 1 अक्टूबर को हुए इस विरोध प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें ट्वीट की थीं. इनमें से कुछ तस्वीरों में वायरल वीडियो वाली महिला को भी देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें…Explainer: ईरान की सड़कों पर महिलाएं क्यों कर रही हैं हिजाब का विरोध? जानें पूरी कहानी
दरअसल, महसा अमीनी की मौत और हिजाब को लेकर सिर्फ ईरान ही नहीं बल्कि कई देशों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसमें ब्रिटेन, नीदरलैंड, अमेरिका सहित कई देश शामिल हैं.
एम्स्टर्डम में नीलोफर फौलादी के टॉपलेस होने को लेकर ईरानी न्यूज़ वेबसाइट्स में भी खबरें छपी हैं. इन खबरों के अनुसार, कवि, मॉडल और फेमिनिस्ट नीलोफर फौलादी एक ईरानी महिला ही हैं, जो एम्स्टर्डम में रहती हैं. कुछ सालों पहले उन्होंने ईरान छोड़ दिया था.
हमारी जांच से निष्कर्ष यह निकलता है कि वीडियो में दिख रही महिला ने टॉपलेस होकर महसा अमीनी की मौत और हिजाब को लेकर ही अपना विरोध जाहिर किया था. लेकिन टॉपलेस महिला का यह वीडियो ईरान में चल रहे प्रदर्शन का नहीं है बल्कि एम्स्टर्डम का है. वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरा सच नहीं है.
Our Sources
Tweet of Radio Zamaneh, posted on October 1, 2022
Tweet of Farzad Seifikaran, posted on October 1, 2022
Irani Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
July 2, 2025
Salman
June 18, 2025
Salman
June 19, 2025