Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि यह स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गए भाषण का असल वीडियो है.
आगे चलकर स्वामी विवेकानंद के नाम से मशहूर हुए नरेंद्र नाथ का जन्म 12 जनवरी, 1863 को कोलकाता में हुआ था. भारत में बहुत सारे लोग स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं. स्वामी विवेकानंद द्वारा 11 सितंबर, 1893 को शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद के दौरान उनके द्वारा दिए गए वक्तव्य की आज भी जमकर सराहना होती है. उनके इस वक्तव्य को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के दावे किए जाते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि यह स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गए भाषण का असल वीडियो है.
स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गए भाषण के असल वीडियो के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘swami vivekananda chicago speech’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें IIT Kanpur के Vivekananda Samiti नामक क्लब द्वारा प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल क्लिप को स्वामी विवेकानंद के धर्म संसद में दिए गए भाषण का नाट्य रूपांतरण बताया गया है.
IIT Kanpur के Vivekananda Samiti नामक क्लब द्वारा संचालित उपरोक्त यूट्यूब चैनल पर ही हमें 2 जनवरी, 2016 को “Vivekananda by Vivekananda” – Movie Trailer” शीर्षक के साथ प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल क्लिप मौजूद है.
उपरोक्त जानकारी के आधार पर हमने “”Vivekananda by Vivekananda” – Movie” कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. हमें Sri Ramakrishna Math Chennai द्वारा प्रकाशित वीडियो से यह जानकारी मिली कि वायरल क्लिप स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित फिल्म ‘Vivekananda By Vivekananda’ का एक हिस्सा है.
वीडियो के विवरण के अनुसार, Sri Ramakrishna Math, Chennai फिल्म की निर्माता है तथा इसमें स्वामी विवेकानंद का किरदार Balaji Manohar नामक अभिनेता ने निभाया है. इस फिल्म को लेकर संस्था द्वारा शेयर किया गया एक अन्य वीडियो यहां देखा जा सकता है.
इसके अतिरिक्त हमें रामकृष्ण मठ, बेलूर की वेबसाइट पर इस फिल्म की डीवीडी खरीदने का विकल्प तथा Vivekananda By Vivekananda नामक फेसबुक पेज भी फिल्म से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त हुईं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गए भाषण के असल वीडियो के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल क्लिप Sri Ramakrishna Math Chennai द्वारा निर्मित ‘Vivekananda By Vivekananda’ नामक फिल्म का एक हिस्सा है. बता दें कि फिल्म में स्वामी विवेकानंद का किरदार Balaji Manohar नामक अभिनेता ने निभाया है.
Our Sources
YouTube videos published by Sri Ramakrishna Math Chennai
YouTube videos published by Vivekananda Samiti, IIT Kanpur
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
May 17, 2024
Komal Singh
April 24, 2024
Saurabh Pandey
April 13, 2024