Fact Check
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति नहीं हैं स्वामी विवेकानंद, मूवी की क्लिप गलत दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि यह स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गए भाषण का असल वीडियो है.
आगे चलकर स्वामी विवेकानंद के नाम से मशहूर हुए नरेंद्र नाथ का जन्म 12 जनवरी, 1863 को कोलकाता में हुआ था. भारत में बहुत सारे लोग स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं. स्वामी विवेकानंद द्वारा 11 सितंबर, 1893 को शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद के दौरान उनके द्वारा दिए गए वक्तव्य की आज भी जमकर सराहना होती है. उनके इस वक्तव्य को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के दावे किए जाते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि यह स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गए भाषण का असल वीडियो है.
Fact Check/Verification
स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गए भाषण के असल वीडियो के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘swami vivekananda chicago speech’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें IIT Kanpur के Vivekananda Samiti नामक क्लब द्वारा प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल क्लिप को स्वामी विवेकानंद के धर्म संसद में दिए गए भाषण का नाट्य रूपांतरण बताया गया है.

IIT Kanpur के Vivekananda Samiti नामक क्लब द्वारा संचालित उपरोक्त यूट्यूब चैनल पर ही हमें 2 जनवरी, 2016 को “Vivekananda by Vivekananda” – Movie Trailer” शीर्षक के साथ प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल क्लिप मौजूद है.
उपरोक्त जानकारी के आधार पर हमने “”Vivekananda by Vivekananda” – Movie” कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. हमें Sri Ramakrishna Math Chennai द्वारा प्रकाशित वीडियो से यह जानकारी मिली कि वायरल क्लिप स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित फिल्म ‘Vivekananda By Vivekananda’ का एक हिस्सा है.

वीडियो के विवरण के अनुसार, Sri Ramakrishna Math, Chennai फिल्म की निर्माता है तथा इसमें स्वामी विवेकानंद का किरदार Balaji Manohar नामक अभिनेता ने निभाया है. इस फिल्म को लेकर संस्था द्वारा शेयर किया गया एक अन्य वीडियो यहां देखा जा सकता है.
इसके अतिरिक्त हमें रामकृष्ण मठ, बेलूर की वेबसाइट पर इस फिल्म की डीवीडी खरीदने का विकल्प तथा Vivekananda By Vivekananda नामक फेसबुक पेज भी फिल्म से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त हुईं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गए भाषण के असल वीडियो के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल क्लिप Sri Ramakrishna Math Chennai द्वारा निर्मित ‘Vivekananda By Vivekananda’ नामक फिल्म का एक हिस्सा है. बता दें कि फिल्म में स्वामी विवेकानंद का किरदार Balaji Manohar नामक अभिनेता ने निभाया है.
Result: Partly False
Our Sources
YouTube videos published by Sri Ramakrishna Math Chennai
YouTube videos published by Vivekananda Samiti, IIT Kanpur
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in