Claim
TRAI ने नए नियम में कहा कि अब बिना रिचार्ज के 90 दिनों तक सक्रिय रहेगा सिमकार्ड।
Fact
वायरल दावा भ्रामक है, सिम वैधता का यह नियम 11 साल पुराना है।
सोशल मीडिया पर अमर उजाला न्यूज की कटिंग शेयर की जा रही है, जिसमें छपी ख़बर का शीर्षक है, “रिचार्ज न कराने पर भी 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड। TRAI ने वैधता को लेकर जारी किये नए नियम”। इस कटिंग में यह भी लिखा है कि “अगर आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं है और 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस है, तो कंपनी 20 रुपये काट लेगी और 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता देगी। अत:आपका नंबर बिना रिचार्ज के भी 120 दिनों तक एक्टिव रहेगा।”


ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ, और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
न्यूज़चेकर ने इस वायरल दावे की पड़ताल के लिए “सिमकार्ड वैधता नये नियम, 90 दिनों तक चलता रहेगा सिम कार्ड, TRAI ने जारी किये नए नियम” जैसे कीवर्ड्स को एक्स पर सर्च किया। इस दौरान हमें @PIBFactCheck के आधिकारिक एक्स हैंडल पर वायरल पोस्ट मिला। पीआईबी ने इस पोस्ट को भ्रामक बताया है।


पड़ताल में हमें 23 जनवरी 2025 को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के ट्विटर हैंडल पर वायरल दावे का खंडन करने वाला एक पोस्ट मिला। पोस्ट में ट्राई ने बताया है कि सिम कार्ड की वैधता को लेकर मौजूदा नियम पिछले 11 साल से लागू हैं।
TRAI के पोस्ट में लिखा है, “टीसीपीआर (छठे संशोधन) के अनुसार, प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के किसी भी मोबाइल कनेक्शन को न्यूनतम 90 दिनों की अवधि के लिए उपयोग न करने पर बंद नहीं किया जा सकता है। यदि इस उपयोगकर्ता के खाते में 20 रुपये या उससे कम हैं। यह संशोधन 11 साल पुराना है, जो न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने पर कनेक्शन सक्रिय नहीं होने/उपयोग में नहीं होने की स्थिति में स्वचालित नंबर बनाए रखने का प्रावधान देता है।”

इसके अलावा, पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि, “TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को केवल कॉल और एसएमएस वाउचर जारी करने के लिए बाध्य किया है, ताकि उपयोगकर्ता केवल उन सेवाओं के लिए भुगतान कर सकें, जिनकी उन्हें ज़रूरत हो।” इस संबंध में 2013 में प्रकाशित अन्य रिपोर्ट्स यहां और यहां पढ़ें।
पढ़ें: अजान देते व्यक्ति का यह वीडियो डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का नहीं है
Conclusion
जांच में हमने पाया कि वायरल दावा भ्रामक है, सिम वैधता का यह नियम 11 साल पुराना है। ट्राई ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों को केवल कॉल और एसएमएस के वाउचर जारी करने के निर्देश दिए हैं।
Result: Missing Context
Sources
X posts by @PIBFactCheck and @TRAI on 23 Jan 2025
Report published by The Economic Times and Business Standard on 24 Feb 2013
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z