Authors
Claim
लड़की ने मंदिर के अंदर पिया सिगरेट.
Fact
नहीं, वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मंदिर के अंदर सिगरेट पीती हुई नजर आ रही है. सिगरेट पीने के बाद पकड़े जाने पर वह मंदिर के अंदर ही गिर जाती है. इस वीडियो को असल मानकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो 3RD EYE नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा तैयार किया गया है, जो स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है.
वायरल वीडियो करीब 55 सेकेंड का है, जिसमें एक लड़की एक मंदिर में पहले तो मोबाइल पर किसी से बात करती हुई दिखती है. इसके बाद वह मंदिर में जले दिए से सिगरेट जैसी कुछ चीज सुलगाकर पीने लगती है. इसके बाद वहां मौजूद एक अन्य महिला उसे पकड़ लेती है. इसके बाद वह लड़की वहां से भागने लगती है और वह नीचे गिर जाती है. जिसके बाद कुछ लोग उसे उठाकर ले जाते हैं.
इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “बॉयफ्रेंड से मोबाइल पर बात करते हुए, मंदिर में रखी आरती से सिगरेट जलाकर मंदिर में ही पीने लगी. फिसलकर गिरी तो हड्डी टूट गई. क्या किसी अन्य धार्मिक स्थल पर, इस तरह का TRRISM फैलाती तो सुरक्षित होती?”
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा तो हमें वीडियो में वाटरमार्क के तौर पर @3rdeye लिखा हुआ दिखाई दिया. इसलिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें 3RD EYE नाम का यूट्यूब चैनल मिला.
इस यूट्यूब चैनल से हमें 24 मई 2024 को अंग्रेजी टाइटल के साथ अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. करीब 3 मिनट के इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले दृश्य भी मौजूद थे. इस वीडियो में भी 1 मिनट 20 सेकेंड से काले रंग की ड्रेस पहनी लड़की दिये से सिगरेट जैसी वस्तु सुलगाकर पीती हुई दिखाई दे रही है.
हालांकि, जब हमने उक्त वीडियो के डिस्क्रिप्शन सेक्शन को खंगाला तो पाया कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है, जो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. वीडियो में मौजूद डिस्क्रिप्शन में साफ़ लिखा हुआ है कि, “कृपया ध्यान रखें कि यह चैनल अलग-अलग परिस्थितियों में लोगों को जागरूक करने के लिए स्क्रिप्टेड ड्रामा बनाता है. चैनल सामाजिक जागरूकता वाले वीडियो लाता है. ये लघु फ़िल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए है”.
इसके अलावा, हमने चैनल पर मौजूद अन्य वीडियोज को भी देखा तो पाया कि अधिकांश वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि ये लघु फ़िल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए हैं.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है.
Result- Missing Context
Our Sources
Video Uploaded by 3rd Eye Youtube Channel on 24th May 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z