Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि केरल की पिनाराई विजयन सरकार ने मंदिरों में मुस्लिमों तथा ईसाईयों की नियुक्ति की है.
Fact
पिनाराई विजयन सरकार द्वारा मंदिरों में मुस्लिमों तथा ईसाईयों की नियुक्ति किए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल Newschecker द्वारा 26 मार्च 2023 को अंग्रेजी भाषा में की जा चुकी है. हमारी पड़ताल के अनुसार वायरल वीडियो थेय्यम नामक एक धार्मिक कार्यक्रम की है, जिसे हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग मिलकर मनाते हैं. Times Now द्वारा 16 जनवरी 2023 को प्रकाशित लेख में इस बात की जानकारी दी गई है कि थेय्यम नामक नृत्य कार्यक्रम की शुरुआत इस्लामिक प्रार्थना से होती है. लेख में यह भी बताया गया है कि लगभग 456 तरह के थेय्यम रिवाजों का उल्लेख मौजूद है.
इसके अतिरिक्त हमें Kairali News द्वारा 24 दिसंबर 2022 को प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल क्लिप के दृश्य मौजूद हैं. बता दें कि संस्था ने वीडियो को थेय्यकोलाम नामक नृत्य कार्यक्रम का ही बताया है. इसके अतिरिक्त, हमें Kaumudy Global तथा Samayam Malayalam द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो के बारे में जानकारी दी गई है.
Indian Express तथा The Hindu द्वारा प्रकाशित लेखों के अनुसार, थेय्यम नामक इस नृत्य रिवाज में हिन्दू और मुस्लिम दोनों ही हिस्सा लेते हैं. अलग-अलग जगहों पर इसे विभिन्न समुदायों द्वारा अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि पिनाराई विजयन सरकार द्वारा मंदिरों में मुस्लिमों तथा ईसाईयों की नियुक्ति किए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो थेय्यम नामक एक धार्मिक कार्यक्रम की है, जिसे हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग मिलकर मनाते हैं.
Result: False
Our Sources
Kairali News Youtube video, December 24, 2022
Indian express news report, January 16, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z