शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024
शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024

होमFact Checkजयपुर की बारिश में डूबती बस के वीडियो को दिल्ली का बताया...

जयपुर की बारिश में डूबती बस के वीडियो को दिल्ली का बताया गया

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि दिल्ली की बारिश में एक बस डूब गई।

भारी बारिश के बीच पानी से भरी सड़क से गुजरती एक बस की वीडियो दिल्ली की बताकर वायरल है। सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर तंज करते हुए इस वीडियो को तेजी से शेयर किया है। गौरतलब है कि दिल्ली सहित देश के कई इलाकों में इस समय तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।

वायरल वीडियो को दिल्ली यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया पर बस की तस्वीर देखकर एक बार हर कोई भरोसा कर सकता है कि यह तस्वीर शायद दिल्ली की हो। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि दिल्ली में इस समय मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इससे पहले मिंटो रोड पर डूबी बस की घटना से भी लोग इस वीडियो को दिल्ली का आसानी से मान सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप की पड़ताल के लिए invid टूल की मदद से कुछ कीफ्रेम बनाते हुए रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान कुछ ऐसा नहीं मिला जिससे पता चलता कि यह वीडियो दिल्ली की ही है। हालाँकि कई ख़बरें ऐसी सामने आई जिनसे पता चला कि दिल्ली में बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।


कुछ कीवर्ड की सहायता से की गई खोज के दौरान हमें पत्रिका का एक लेख मिला। यह लेख 11 अगस्त को प्रकाशित किया गया था। लेख में वायरल क्लिप अपलोड की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो राजस्थान के जयपुर का है जहां बारिश के चलते बस आधी डूब गई थी।


खोज के दौरान कोबरा पोस्ट के यूट्यूब अकाउंट पर यह वीडियो प्राप्त हुआ। इस वीडियो को जयपुर का बताया गया है।

पड़ताल के दौरान ANI का एक ट्वीट मिला जिसमें दिल्ली के बदरपुर स्थित तुगलकाबाद फ्लाईओवर के नीचे जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी की वीडियो पोस्ट की गई है।

Conclusion

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल वीडियो राजस्थान के जयपुर का है। दिल्ली से इस वीडियो का कोई लेना देना नहीं है।

Sources

Patrika- https://www.patrika.com/jaipur-news/rain-in-jaipur-water-enters-in-low-floor-bus-6332019/

Cobra Post- https://www.youtube.com/watch?v=uvWEh2EeruM

Result- Misleading

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular