बिहार के बोधगया में बुद्ध विहार मंदिर का प्रबंधन बौद्धों को सौंपने की मांग को लेकर 12 फरवरी से बौद्ध भिक्षुओं समेत विभिन्न सगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करती एक भीड़ का वीडियो बिहार का बताकर शेयर किया जा रहा है।
26 मार्च 2025 को के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में 25 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन लिखा है, “हम लंबे समय से सिस्टम के दरवाजे खटखटा रहे हैं। महाबोधि महाबिहार मुक्ति आंदोलन के लिए न्याय मांग रहे हैं। और कुछ नहीं मिल रहा है। अब उन दरवाजों को तोड़ने का समय आ गया है। बिहार सरकार केंद्र सरकार शर्म करो।” ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: बिजनौर ट्रिपल मर्डर केस का पुराना वीडियो हालिया बताकर भ्रामक दावे से वायरल
Fact Check/Verification
महाबोधि मुक्ति आंदोलन में बौद्ध आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की का बताकर शेयर किये गए वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 21 दिसंबर 2024 के कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आया।
इन पोस्ट्स में वीडियो को जयपुर में राजस्थान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन का बताया गया है। बताया गया है कि यह विरोध प्रदर्शन 17 दिसंबर, 2024 को राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया था। पोस्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
इंडियन यूथ कांग्रेस के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट द्वारा 21 दिसंबर 2024 को किये पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “CM House Gherao, जयपुर IYC अध्यक्ष श्री Uday Bhanu Chib जी के नेतृत्व में राजस्थान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसद में बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान और राज्य में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया!”

पढ़ें: क्या बिहार के बोधगया में बौद्ध भिक्षु को पुलिसकर्मी ने मारी लात? नहीं, यह वीडियो नेपाल का है
जांच में आगे हमने संबंधित की-वर्ड्स के साथ इस मामले से जुड़ी रिपोर्ट्स को खोजा। इस दौरान हमें 21 दिसंबर 2024 को एबीपी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल क्लिप जैसे दृश्य नजर आये। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह दृश्य 21 दिसंबर 2024 को राजस्थान के जयपुर में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हैं। ये दृश्य उस समय के हैं, जब बेरोजगारी और नशे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस ने उनपर पानी की बौछारें की और लाठीचार्ज किया। इस मामले पर प्रकाशित अन्य रिपोर्ट्स यहाँ और यहाँ पढ़ें।

पढ़ें: हिजाब में नजर आ रहीं करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें AI जनरेटेड हैं
Conclusion
जाँच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि बिहार में महाबोधि मुक्ति आंदोलन में आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की का बताकर वायरल हुआ वीडियो, जयपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन का है।
Sources
Social Media Posts.
Facebook Post by Indian Youth Congress on 21st December 2024.
Report by ABP on 21st December 2024.