रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkआयरलैंड में हुई क्रिसमस परेड की वीडियो को मौजूदा किसान आंदोलन से...

आयरलैंड में हुई क्रिसमस परेड की वीडियो को मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़कर किया गया शेयर

सोशल मीडिया पर 57 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इस वीडियो को दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में रंग बिरंगी लाइटों से सजे ट्रकों और जेसीबी के काफिलों को देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि आंदोलन कर रहे किसान 26 जनवरी, 2021 को इसी तरह परेड में ट्रकों की रैली निकालेंगे।

देखा जा सकता है कि इस पोस्ट को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

देखा जा सकता है कि इस पोस्ट को फेसबुक पर भी कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/ehsanindian/videos/439854133726057
https://www.facebook.com/balram.patel.50767984/videos/1317365598613509

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

Fact Checking/Verification

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। InVID टूल की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

26 जनवरी पर ट्रकों की परेड निकाल कर रहे किसानों की नहीं यह वीडियो

पड़ताल के दौरान हमें Delta Agribusiness और La Gran  Epoca नामक फेसबुक पेज पर क्रमशः 16 दिसंबर, 2020 और 20 दिसंबर साल 2020 को अपलोड की गई पोस्ट प्राप्त हुई। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “They Know how to turn it on in Ireland. Checkout this annual Christmas Tractor Run”

हिंदी अनुवाद- इस वीडियो को आयरलैंड में हुई ट्रैक्टर क्रिसमस परेड का बताया गया है।

https://www.facebook.com/DeltaAgribusiness/videos/210212367424340

https://www.facebook.com/LaGranEpoca/videos/1057753108059187

पड़ताल जारी रखते हुए Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें दिसंबर, 2018 को BBC द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो इस्ले ऑफ मैन नाम की एक जगह की है। क्रिसमस के मौके पर वहां के किसानों ने ‘क्रिसमस ट्रैक्टर रन’ का आयोजन किया था।

26 जनवरी पर ट्रकों की परेड निकाल कर रहे किसानों की नहीं यह वीडियो

अधिक खोजने पर हमें Farmers Journal द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक हर साल क्रिसमस पर वहां के लोग इस तरह की रैली निकालते हैं।

26 जनवरी पर ट्रकों की परेड निकाल कर रहे किसानों की नहीं यह वीडियो

YouTube खंगालने पर हमें tony67 नामक चैनल पर अपलोड की गई वीडियो मिली। YouTube पर हमें ‘क्रिसमस ट्रैक्टर रन’ की कई क्लिप्स मिली जिनको नीचे देखा जा सकता है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि आयरलैंड की क्रिसमस ट्रैक्टर रन की वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो का हालिया किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है।


Result: False


Our Sources

Facebook https://www.facebook.com/DeltaAgribusiness/videos/210212367424340

BBC https://www.bbc.com/news/av/world-europe-isle-of-man-46627447

Farmers Journal https://www.farmersjournal.ie/preview-virtual-christmas-tractors-of-nenagh-591366

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=QIWgjWjJV3U


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular