Saturday, March 15, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या यूपी में बेरोजगारी के खिलाफ हुए ताजा प्रदर्शन की हैं ये तस्वीरें?

banner_image

सोशल मीडिया पर कुछ प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें शेयर की जा रही है। इन तस्वीरों में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ बर्बरता करते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में एक युवक के सिर से खून बहते हुए भी देखा जा सकता है। तस्वीरें शेयर करने वाले यूज़र का दावा है कि यह यूपी की राजधानी लखनऊ में बेरोज़गारी पर प्रदर्शन कर रहे युवा हैं जिन्हें यूपी पुलिस बेरहमी से पीट रही है।

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को कई अन्य यूज़र्स द्वारा तेजी से शेयर किया जा रहा है।

https://twitter.com/sidbarwaar/status/1305913601098616833
https://twitter.com/singhjay96/status/1306536078380204032

Fact check / Verification

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों के साथ शेयर किये जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने वायरल हो रही तस्वीरों को रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से गूगल पर खोजना शुरू किया।

पड़ताल के दौरान एक ट्वीट मिला। जिसे ट्विटर पर अभी कुछ घंटे पहले ही पोस्ट किया गया था। प्राप्त ट्वीट में सिर से खून बह रहे घायल युवक की तस्वीर को पोस्ट किया गया है। पोस्ट के मुताबिक घायल युवक की तस्वीर बिहार की है।

ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

वायरल हो रही तस्वीरों की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल तस्वीरें ट्विटर पर राहुल गाँधी द्वारा 03 नवंबर साल 2018 को किये गए एक ट्वीट में मिली।

उपरोक्त ट्वीट के मुताबिक वायरल तस्वीरें उस दौरान की है जब यूपी में छात्र, सहायक शिक्षकों की भर्ती सही से कराए जाने की माँग कर रहे थे।

राहुल गाँधी द्वारा साल 2018 में किये गए ट्वीट में वायरल तस्वीरों के मिलने से यह बात बिल्कुल स्पष्ट थी कि वायरल तस्वीरें हाल की नहीं बल्कि कुछ वर्ष पुरानी हैं।

पड़ताल के दौरान हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख मिला। प्राप्त रिपोर्ट को वेबसाइट पर 02 नवंबर साल 2018 में छापा गया था। इस दौरान लेख में वायरल तस्वीरों को प्रकाशित कर जानकारी दी गयी है कि साल 2018 में यूपी के छात्रों ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर विधानसभा पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया था।

इसके आलावा हमें ट्विटर पर uttarpradesh.org नाम के ट्विटर हैंडल पर भी वायरल तस्वीरें मिली। जहां तस्वीरों को 02 नवंबर साल 2018 को अपलोड किया गया था।

यूपी की राजधानी लखनऊ में 17 सितंबर को बेरोज़गारी पर हुए प्रदर्शन को यहाँ देखा जा सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=n2ZWQkYvxGY

Conclusion

वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि तस्वीरें हाल की नहीं बल्कि कुछ वर्ष पुरानी हैं। इन तस्वीरों का हाल ही में यूपी की राजधानी लखनऊ में बेरोज़गारी पर हो रहे प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है। दरअसल वायरल तस्वीरें नवंबर साल 2018 को यूपी में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर विधानसभा पर हुए प्रदर्शन की हैं। 


Result:Misleading

Our Sources

https://www.amarujala.com/photo-gallery/lucknow/lathcharge-on-assistant-teacher-recruitment-candidates-in-lucknow-vidhan-sabha?src=story-related

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1058651822150303744


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,450

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।