Fact Check
क्या बलात्कार की घटनाओं से डरी विदेशी महिला खिलाड़ी ने भारत आने से किया इनकार? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भ्रामक दावा
सोशल मीडिया पर एक अख़बार की कटिंग शेयर की जा रही है,दावा किया गया है कि भारत में बढ़ते रेप के मामलों से डरी एक विदेशी महिला खिलाड़ी ने भारत आने से इनकार कर दिया है। बता दें कि कटिंग में महिला खिलाड़ी का नाम ‘एम्ब्रे एलिनिक्स‘ बताया गया है। दावा किया गया है कि 70 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
सोशल मीडिया पर वायरल दावे को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया।
Fact check / Verification
भारत में रेप जैसा संगीन अपराध बहुत आम होता जा रहा है। अभी हाल ही में हाथरस में कथित रूप से हुई गैंगरेप की घटना सुर्ख़ियों में रही। उक्त घटना पर जाँच चल ही रही थी कि यूपी के कई अन्य जिलों से भी रेप की कई और घटनाएँ सामने आ गई।
इसी बीच कल उत्तराखंड से टूर एंड ट्रैवल कारोबारी द्वारा एक विदेशी महिला के साथ कथित तौर पर रेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

अख़बार की वायरल कटिंग देखने पर हमें इसके फेक होने की आशंका हुई जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स के सहारे गूगल खंगालना शुरू किया।
खोज में हमें वायरल कटिंग एक ‘The critical mirror’ नाम की वेबसाइट पर मिली। जहां कटिंग को ख़बर के रूप में छापकर जानकारी दी गयी है कि भारत में बढ़ती रेप की घटनाओं के डर से चेन्नई में चल रहे विश्व जूनियर स्क्वॉश चैंपियनशिप में स्विटज़रलैंड की टॉप प्लेयर ‘एम्ब्रे एलिनिक्स’ खेलने नहीं आई। लेकिन वेबसाइट के मुताबिक यह ख़बर साल 2018 की है।

उपरोक्त लेख में हमने पाया कि अख़बार की कटिंग वाली ख़बर साल 2018 की है। जिसकी पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से तथ्यों को खोजा। खोज के दौरान हमें Times of India की वेबसाइट पर भी मामले को लेकर एक लेख मिला जिसे साल 2018 में अपलोड किया गया था।

इसके साथ ही हमें उक्त मामले पर IndiaTimes द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। यहाँ भी जानकारी दी गयी है कि भारत में रेप की घटनाओं के कारण स्विस स्क्वाश चैंपियन ने भारत आने से इनकार किया। बता दें कि वेबसाइट पर इस रिपोर्ट को साल 2018 में ही छापा गया है।

पड़ताल के दौरान हमें Indian Express की वेबसाइट पर 19 जुलाई साल 2018 को छपा एक लेख मिला। उक्त लेख में जानकारी की दी गयी है कि महिला खिलाड़ी के पिता ने मीडिया को बताया कि भारत में उनकी बेटी की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं थी।
लेख में बताया गया है कि चैंपियन एम्ब्रे एलिनिक्स के पिता ने कहा कि भारत में महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कोई सवाल नहीं खड़े किये थे। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को भारत न भेजने का कारण जो मीडिया में बताया गया है वह फर्जी है।

खोज के दौरान हमें Times Now की वेबसाइट पर भी मामले से संबंधित लेख मिला, जिसे वेबसाइट पर 23 जुलाई साल 2018 को प्रकाशित गया था। लेख में बताया गया है कि चैंपियन एम्ब्रे एलिनिक्स के माता-पिता भारत में उनकी सुरक्षा को लेकर कभी चिंतित नहीं थे। मीडिया में जो एम्ब्रे एलिनिक्स के भारत न आने का कारण बताया गया है कि वह फर्जी है।
असल में एम्ब्रे एलिनिक्स के माता-पिता के मुताबिक वह लोग गर्मियों की छुट्टियां अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मनाना चाहते थे, जिसके कारण उन्होंने अपनी बेटी को भारत आने से मना किया था।

Conclusion
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल हो रहा दावा फर्जी है। दरअसल एम्ब्रे एलिनिक्स गर्मियों की छुट्टियाँ अपने परिवार के साथ बिताना चाहती थीं। जिसके कारण उन्होंने भारत आने का अपना प्लान बदल दिया। भारत में उनकी सुरक्षा को लेकर उनके परिजनों को कोई चिंता नहीं थी।
Result: Misleading
Our Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in