Fact Check
Fact Check: कर्नाटक के कलबुरगी में आयोजित रामनवमी उत्सव का पांच साल पुराना वीडियो, उज्जैन का बताकर हुआ वायरल

Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि हाल ही में उज्जैन में मुहर्रम जुलूस के दौरान मुस्लिमों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद भारी संख्या में हिन्दुओं ने विरोध किया.

Fact
हाल ही में उज्जैन में मुहर्रम जुलूस के दौरान मुस्लिमों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद भारी संख्या में हिन्दुओं के विरोध के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल Newschecker द्वारा 31 अगस्त 2021 को गुजराती भाषा में की जा चुकी है. हमारी पड़ताल के अनुसार, यह वीडियो साल 2018 में कर्नाटक के कलबुरगी में रामनवमी के अवसर पर आयोजित जुलूस का है.
बता दें कि उपरोक्त वीडियोज के दृश्यों का वायरल वीडियो से मिलान करने पर हमने पाया कि दोनों एक ही स्थान के हैं. वीडियो में दिख रहे एक बस को ध्यान को देखने पर हमने पाया कि इस पर ‘Karnataka State Reserve Police’ लिखा हुआ है.

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हाल ही में उज्जैन में मुहर्रम जुलूस के दौरान मुस्लिमों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के बाद भारी संख्या में हिन्दुओं के विरोध के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो साल 2018 में कर्नाटक के कलबुरगी में रामनवमी के अवसर पर आयोजित जुलूस का है.
Result: False
Our Sources
YouTube videos published in 2018
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z