सोशल मीडिया पर एक एयरपोर्ट की तस्वीर को शेयर कर इसे उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. दावा यह भी है कि उत्तर प्रदेश 21 एयरपोर्ट वाला भारत का पहला राज्य बन गया है.
हालांकि, जांच में हमने पाया कि यह उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट की तस्वीर नहीं, बल्कि तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल में मौजूद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की है. साथ ही हमने यह भी पाया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, प्रस्तावित और परिचालित एयरपोर्ट्स की कुल संख्या 19 है. हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार 21 एयरपोर्ट का दावा करती है.
वायरल तस्वीर में जगमगाता और एक बेहद ही खुबसूरत एयरपोर्ट दिखाई दे रहा है. एयरपोर्ट हैंगर में कई विमान भी दिखाई दे रहे हैं, जिसपर तुर्किश एयरलाइंस का लोगो लगा है. तस्वीर में एक टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “उत्तर प्रदेश ने इतिहास रचा, 21 एयरपोर्ट वाला भारत का पहला राज्य बना”.

इसके अलावा यह तस्वीर उत्तर प्रदेश का बताकर फेसबुक पर भी शेयर की गई है.

Fact Check/Verification
उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट का बताकर शेयर की गई तस्वीर को हमने ध्यानपूर्वक देखा. इस दौरान हमें हैंगर में कई सारे तुर्किश एयरलाइंस के विमान दिखाई दिए. जिससे इसके उत्तर प्रदेश के होने का संदेह हुआ, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस होने के कारण तुर्किश एयरलाइंस के अधिकांश विमान दिल्ली, मुंबई और बैंगलोर जैसे बड़े और व्यस्त एयरपोर्ट्स पर ही दिखाई देते हैं.
इसलिए हमने जांच को बढ़ाते हुए तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस प्रक्रिया में हमें CN Traveler की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मौजूद थी. तस्वीर के साथ दी गई जानकारी में इसे इस्तांबुल एयरपोर्ट (IST) का बताया गया था.

खोजने पर हमें इस्तांबुल एयरपोर्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट से 3 दिसंबर 2024 और 4 दिसंबर 2021 को अपलोड किए गए वीडियो मिले, जिनमें वायरल तस्वीर से मिलते-जुलते दृश्यों को देखा जा सकता है.


इसके अलावा, हमें प्रसिद्ध एयर ट्रेवल ब्लॉगर सैम चुई के यूट्यूब अकाउंट से 6 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया वीडियो भी मिला. यह वीडियो तब का था, जब नए बने इस एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए खोला गया था. इस वीडियो में भी वायरल तस्वीर से मिलते जुलते दृश्यों को देखा जा सकता है.

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह तो स्पष्ट हो गया कि यह उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट की तस्वीर नहीं बल्कि, तुर्किये के इस्तांबुल एयरपोर्ट की तस्वीर है.
हमने अपनी जांच में उत्तर प्रदेश में 21 एयरपोर्ट होने वाले दावे की पड़ताल भी की तो पाया कि साल 2023 में राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ वी के सिंह ने कहा था कि राज्य में कुल प्रस्तावित और परिचालित एयरपोर्ट्स की संख्या 19 है.

हालांकि, बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार से संबंधित इंवेस्ट यूपी ने एक X पोस्ट में यह दावा किया था कि यूपी, 21 एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह तो साफ़ है कि उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट का बताकर वायरल हुई तस्वीर इस्तांबुल की है.
Our Sources
Article Published on CN Traveler website
Videos Posted by IGA Istanbul Airport Instagram account
Video Posted by Sam Chui YT account on 6th April 2019
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z