Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यूपी निकाय चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा हो गई है और चुनाव 22 नवंबर से शुरू होंगे।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यूपी के निकाय चुनाव 2022 की तारीखों के एलान होने का जिक्र हो। इसके अलावा, हमने यूपी के चुनाव आयोग की वेबसाइट को भी खंगाला। वहां भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जिसमें यूपी निकाय चुनाव 2022 के तारीखों की घोषणा का जिक्र हो। मीडिया वेबसाइट आजतक द्वारा 23 अगस्त 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यूपी निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह के हवाले से बताया गया है कि दिसंबर 2022 तक शहरी क्षेत्र के नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के चेयरमैन और वार्ड पार्षद का चुनाव होना है। बतौर रिपोर्ट, ऐसी स्थिति में 15 नवंबर 2022 के बाद किसी भी दिन निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है।
पड़ताल के दौरान हमने वायरल दावे में मौजूद तारीखों को ध्यान से देखा, जिसमें यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख 22 नवंबर और अंतिम चरण के मतदान की तारीख 29 नवंबर लिखी है। इस दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद दोबारा गूगल सर्च किया। हमें पत्रिका द्वारा 2017 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में तीन चरण में चुनाव की बात कही गई है, जिसमें पहले चरण का मतदान 22 नवंबर को और अंतिम चरण का मतदान 29 नवंबर को होगा। रिपोर्ट में जिलेवार जिन तारीखों का जिक्र है, वही तारीख वायरल दावे में भी मौजूद हैं। इससे स्पष्ट है कि वायरल दावे में लिखी गई तारीख, पांच साल पहले यूपी में हुए निकाय चुनाव की है। इसकी पुष्टि के लिए हमने यूपी के चुनाव आयोग की वेबसाइट को भी सर्च किया, जहां हमें 2017 में हुए निकाय चुनाव की अधिसूचना प्राप्त हुई। इसमें भी उन्हीं तारीखों का जिक्र है, जिसे अभी जारी अधिसूचना के नाम पर शेयर किया जा रहा है।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि यूपी निकाय चुनाव 2017 की अधिसूचना को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। फिलहाल यूपी निकाय चुनाव 2022 की कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है।
Our Sources
Report Published on AAJ Tak on August 23, 2022
Report Published on Rajasthan Patrika on October 27, 2017
UP Election Commission Website
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Saurabh Pandey
January 12, 2022
Arjun Deodia
March 10, 2022
Saurabh Pandey
March 24, 2022